पहला दिन कंवरपुरा, सुल्तानपुर और प्रिंस क्लब के नाम रहा
लोकेश, रोहित और कलाम रहे मैंन ऑफ द मैच
कल होंगे अंता, इटावा, मडांवरा और मागंरोल के मुकाबले
आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2021 को सीसवाली कस्बे में 17 वीं चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद तीन मैच खेले गए जिनका संक्षिप्त परिणाम इस प्रकार हैं।
17वी चैम्पियन ट्रॉफी का पहला मैच माॅडल स्कूल सीसवाली और केजीएन सुल्तानपुर के बीच खेला गया। मॉडल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। केजीएन ने बैटिंग करते हुए 12ओवर मे 6विकट पर 178 रन बनाए। कृष्ण अवतार ने 29 रन, लोकेश ने 87 रन का योगदान दिया। जवाब मे मॉडल स्कूल सीसवाली की टीम 12 ओवर मे 6 विकट पर केवल 132 रन ही बना पाई और सुल्तानपुर टीम 46 रन से विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच लोकेश रहे जिन्होंने 87 रन का योगदान दिया।
दूसरा मैच रोटेदा और कंवरपुरा के मध्य खेला गया। कंवरपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोटेदा टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब मे कंवरपूरा टीम ने 10 ओवर मे 6 विकेट खोकर 106 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रोहित रहे जिन्होंने महत्वपूर्ण 22रन बनाकर 2विकट लिए।
तीसरा मैच मेजबान टीमों प्रिंस क्लब सीसवाली महाकाल क्लब सीसवाली के बीच खेला गया ।महाकाल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकट खोकर 93 रन बनाए , जिसके जवाब में प्रिंस क्लब ने 4 विकट खोकर 8वें ओवर में 94 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कलाम खान रहे जिन्होंने शानदार 15 रन बनाकर 3 महत्तवपूर्ण विकेट लिए ।
कल होने वाले मुकाबले –
पहला – अंता स्पोर्ट्स बनाम अंसारी क्लब सीसवाली
दूसरा – अंता स्पोर्ट्स जूनियर बनाम इटावा
तीसरा – मडांवरा बनाम हनी स्पोर्ट्स मागंरोल
14 thoughts on “पहला दिन कंवरपुरा, सुल्तानपुर और प्रिंस क्लब के नाम रहा”
Comments are closed.