अंसारी समिति के अध्यक्ष आरिफ भाईजान के तत्वाधान में 35 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ
सीसवाली न्यूज
अंसारी समाज विकास सेवा समिति सीसवाली के तत्वावधान में कस्बे में छठा इज्तिमाई सम्मेलन आयोजित किया गया। इज्तिमाई निकाह में सीसवाली सहित आसपास के 35 जोड़ों ने हिस्सा लिया। इज्तिमाई सम्मेलन मे आए मेहमानों के खाने का इंतजाम मदरसा अनवारूल उलूम में किया गया और निकाह का प्रोग्राम हाजी अब्दुल जी की बाडी और छिपा मंडी में रखा गया।
इज्तिमाई निकाह में शनिवार सुबह से ही मेहमानों का आगमन शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा। इज्तिमाई निकाह के सदर अल्लाउद्दीन खिलची (पीरु भाई), सेक्रेट्री गयासूद्दीन अंसारी और खजांची ग़ालिब भाई रहे। अंसारी समाज विकास समिति के अध्यक्ष नसीब प्रॉपर्टी एंव कोलोनाइजर्स के आरिफ भाईजान है जिन्होंने 35 जोड़ों के निकाह की जानकारी दी। इज्तिमाई निकाह के प्रवक्ता बंटी भाई नागरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की सारी व्यवस्थाएं बेहतर रही, लोगों और नौजवानों का भरपूर सहयोग रहा।
साबिर भाई शिफा क्लिनिक वालों की तरफ से खाने मे नमकीन की व्यवस्था की गयी जब कि आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच एम इदरीस खान साहब और बीजेपी के नेता रामशंकर वैष्णव की तरफ पानी की व्यवस्था की गयी। आशिक शाह, बीजेपी नेता श्याम सोनी एंव पूर्व उप सरपंच राजेंद्र कलवार की तरफ से प्रत्येक जोड़े को गिफ्ट दिया गया। इज्तिमाई निकाह में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोड़ों का लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें से तीन जोड़ों को अलाउद्दीन खिलची की तरफ से क्रमशः 5100, 3100 एंव 2100 रुपये का नकद पुरूस्कार दिया गया।
इज्तिमाई निकाह के समापन समारोह में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें आईडब्ल्यूएफ के जिलाध्यक्ष फिरोज़ खान, भास्कर संवाददाता मनोज शर्मा एंव वेब पोर्टल सम्पादक नासिर सूफ़ी शामिल रहे। समापन समारोह में भामाशाहों एंव कमेटी के जिम्मेदारों का साफाबंदी एंव माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन कमेटी के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें आरिफ भाई जान, अलाउद्दीन खिलची, गयासूद्दीन अंसारी, ग़ालिब भाई, फ़रियाद अंसारी, अब्दुल सत्तार, सजाउद्दीन अंसारी, नजरुद्दीन मिस्त्री, वाजिद गहलोत, सिद्दिक अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, हाफ़िज़ इरशाद अंसारी, साबिर अंसारी, कल्लू भाई गौरी, नाजिद अंसारी (मुश्ताक बूट हाउस), नाजिद अंसारी (लकी फेब्रिकेशन) तालिब भाई मिस्त्री, ज़ाहिद हुसैन, आरिफ अंसारी, मुख्तार बोहरा, मो. यूनुस सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन हास्य व युवा कलाकार आरिफ भाई मंसूरी, अहले जमात ईदगाह कमेटी सेक्रेटरी इनायत भाई और नासिर सूफ़ी ने किया। विवाह पंजीयन का कार्य आदर्श ग्राम पंचायत के मेंबर नजरुद्दीन अंसारी ने किया।
42 thoughts on “अंसारी समिति के अध्यक्ष आरिफ भाईजान के तत्वाधान में 35 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ
सीसवाली न्यूज”
Comments are closed.