आओ पेड़ लगाये (कविता – रश्मि नामदेव )

Sufi Ki Kalam Se

सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए ,
वृक्षों की उपज चाहिए ऑक्सीजन के लिए |

आओ मिलकर पेड़ लगाए,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं |

मत काटो तुम वृक्षों को ,
बचाता है यह तुम्हारी सांसों को |

जीवन को अमृत बनाना है,
तो वृक्ष जरुर लगाना है |

चारों तरफ हरियाली होगी,
तो जीवन में खुशहाली होगी |

जीवन को अनमोल बनाना है,
तो वृक्ष जरुर लगाना है |

पर्यावरण को सताओगे,
तो जीवन पर संकट लाओगे |

समझ ए नादान प्राणी,
मत कर पर्यावरण से छेड़खानी |

निस्वार्थ भाव से यह वृक्ष देते हैं हमें कितना कुछ,
वृक्षों को लगाने में तू भी दे अपना समय कुछ |

तू वृक्ष का नहीं स्वयं का करता है अहित,
मरणोपरांत जलता है यह हर प्राणी सहित |

इससे पहले सब कुछ खत्म हो जाए,
चलो मिलकर वृक्ष लगाए |

एक मैं लगाऊं एक तुम लगाओ,
आओ इस धरा को सुंदर बनाओ

रश्मि नामदेव शारीरिक शिक्षिका एवं सेल्फ डिफेंस मास्टर ट्रेनर जिला कोटा (राज.)


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “आओ पेड़ लगाये (कविता – रश्मि नामदेव )

  1. Pingback: Konya Seo Uzmanı
  2. Pingback: football skills

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!