अचारपुरा व जगदीशपुरा, रनवासी में मनरेगा बंद, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

Sufi Ki Kalam Se

अचारपुरा व जगदीशपुरा, रनवासी में मनरेगा बंद
फ़िरोज़ खान
बारां 10 फरवरी। किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत खाखरा के गांव अचारपुरा व जगदीशपुरा तथा रनवासी में मनरेगा बंद होने से सहरिया श्रमिकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों गांवो में अधिकतर सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है। मनरेगा में काम नही मिलने से यह लोग निराश है। जाग्रत महिला संगठन से जुड़ी मुन्नी बाई, अनिता बाई, यशोदा बाई मनोज, रामसिंह, राकेश, राजेन्द्र, रणवीर ने बताया कि दूसरे गांव के लोग हमें काम नही करने देते है। कहते है कि यह तो हमारे गांव की मस्टररोल है। और इस कारण यह लोग बेरोजगार बैठे हुए है। जगदीशपुरा गांव की चमेली बाईं, घीसी बाई, नटी बाई, गोरधनी बाई, स्वरूपी बाई, पिंकी बाई ने बताया कि एक मास्टरररोल चली है। उसके बाद से मनरेगा का काम बन्द है। गांव के लोग बेरोजगार बैठे है। इस गांव में 75 सहरिया परिवार निवास करते है। इस सम्बंध में संकल्प के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दालाल भार्गव ने बताया कि इन दोनों गांवो में मनरेगा का काम एक दो मस्टररोल चलकर बंद हो गया। उन्होंने विकास अधिकारी किशनगंज व ग्राम विकास अधिकारी गरडा को पत्र लिखकर मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग की है। इस सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज रखे है। जैसे ही स्वीकृति आएगी शुरू करवा दिए जाएंगे।

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान


Sufi Ki Kalam Se

23 thoughts on “अचारपुरा व जगदीशपुरा, रनवासी में मनरेगा बंद, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

  1. Pingback: connetix
  2. Pingback: buy mushrooms
  3. Pingback: rove brand
  4. Pingback: obeng bet
  5. Pingback: Sylfirm
  6. Pingback: kc9
  7. Pingback: coupon codes

Comments are closed.

error: Content is protected !!