सुभाष स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह ( सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

सुभाष स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह ( सीसवाली न्यूज़) । कस्बे में संचालित सुभाष उ.मा. विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव व 12वी कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें अध्यक्षता श्री कृष्ण गोविन्द शर्मा व मुख्य अतिथि डॉ. चेतन गर्ग व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवप्रसाद मीणा तथा संजय शर्मा,विनोद जी(स्पर्धा IAS-सिविल सर्विस एकेडमी,) कोटा)रहे। निदेशक-राधेश्याम नागर ने सभी अतिथियों का कुमकुम तिलक मालार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने विभिन्न गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।साथ ही विद्यालय व 12वी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मालार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।वहीं 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के कुमकुम तिलक, मालार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई।कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।अन्त में निदेशक महोदय द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम छात्राओं द्वारा विदाई गीत के साथ समाप्त हुआ।।कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश सुमन ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “सुभाष स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह ( सीसवाली न्यूज़)

  1. Pingback: Buy marlin guns
  2. Pingback: japanese mix
  3. Pingback: cafe ambience
  4. Pingback: เกมไพ่
  5. Pingback: Bows for sale
  6. Pingback: beste tieten

Comments are closed.

error: Content is protected !!