बारां शहर में दिनदहाड़े, बीच चौराहे पर युवक की हत्या (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान, बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान, बारां न्यूज

मृतक आजाद

कृषि उपज मंडी गेट के बाहर दिनदहाड़े एक बदमाश ने युवक की हत्या कर दी। बदमाश ने दो राउंड फायर किए। उसके बाद युवक को सड़क पर पटककर सरिए से ताबड़तोड़ हमला किया। बदमाश जबतक वार करता रहा, तब तक युवक की मौत नही हुई। बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम देने बाद भी बेखौफ बदमाश वहां आसपास चक्कर लगाता रहा। और फोन पर किसी से बात करता था। हत्या की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक युवक मंडी गेट के पास सड़क पर तिरपाल की दुकान लगाता था। इधर मर्डर की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। आसपास दहशत मच गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक युवक आजाद श्रमिक कॉलोनी का निवासी था। उस पर दो दिन पहले भी हमला हुआ था। जिसकी रिपोर्ट सदर थाने में दी फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। झगड़े के कारणों का भी पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज

Sufi Ki Kalam Se

14 thoughts on “बारां शहर में दिनदहाड़े, बीच चौराहे पर युवक की हत्या (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान, बारां न्यूज)

  1. Pingback: get more info
  2. Pingback: lippotlood
  3. Pingback: online shows
  4. Pingback: altogel

Comments are closed.

error: Content is protected !!