उर्मिला जैन ने लिया जैन तीर्थ पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा
प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 24 मई को (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)
बारां
। बारां शहर के कोटा रोड स्थित निर्माणाधीन जैन तीर्थ पर युद्वस्तर पर चल रहे निर्माण कार्यो का जिला प्रमुख एवं तीर्थ अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया द्वारा तीर्थस्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया।
जिला प्रमुख एवं गुणवर्धन शंखेष्वर पार्ष्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्मिला जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थस्थल का बारां शहर के कोटा रोड पर ग्राम बमूलिया के निकट निर्माण कार्य चल रहा है। इस तीर्थधाम का प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 24 मई को सम्पन्न होने जा रहा है।
भाया ने बताया कि जयपुर से लेकर षिवपुरी के बीच में जैन समाज का ऐसा कोई तीर्थधाम नही था जहां पर जैन समाज के साधु-साध्वियों के आराधना करने के लिए अलग-अलग उपाश्रय हो। बारां की पावन धरा पर बन रहे श्री त्रिभुवन विमल विहार तीर्थधाम पर साधु व साध्वी महाराज के लिए श्रावक उपाश्रय व श्राविका उपाश्रय बनाया है, जहां पर बैठकर वह ध्यान एवं साधना कर सकते है। भाया ने बताया कि मंदिर की ऊंचाई भूतल से 108 फुट रहेगी। मंदिर में प्रवेष के लिए सिंहद्वार बनाया जाएगा जो भूतल से 46 फुट 6 इंच रहेगा। मंदिर परिसर में श्रावक व श्राविका उपाश्रय, भोजनशाला, व्याख्यान हॉल, पेडी कार्यालय, रथ कक्ष, जलपाल गृह, प्याऊ आदि भवन है। व्याख्यान हॉल में एक साथ तीन हजार से अधिक श्रोतागण बैठकर महाराज श्री के प्रवचन सुन सकेंगे। साथ ही देरासर परिसर में तोरण दरवाजा, फाउण्टेन, सिक्योरिटी केबिन, 25 फुट चौडी सडक, ड्रेनेज, 22 भूतल जल संग्रहण तथा एक वर्षा जल संग्रहण, पार्किंग आदि बन रहे है। देरासर परिसर में मंदिर निर्माण कार्य व भवन निर्माण कार्य प्रतिष्ठा कार्यक्रम को नजदीक देखते हुए युद्वस्तर पर रात-दिन चल रहा है।
द्वितीय चरण में होंगे यह कार्य:- भाया ने बताया कि जैन तीर्थ परिसर में द्वितीय चरण में गौषाला, स्वागत कक्ष, चुग्गा स्थल, धर्मशाला, इलेक्ट्रिक पैनल, स्टाफ व वरिष्ठ स्टाफ क्वार्टस, बाल वाटिका, गार्डन, पिंजरा पोल गेट, गायों के लिए टीनशेड आदि बनाए जाएंगे।