AICC द्वारा जिला प्रमुख उर्मिला भाया काटेलेण्ट हण्ट कार्यक्रम अंर्तगत बारां जिले से हुआ चयन ,कोटा में लिया भाग (फ़िरोज़ खान न्यूज़ बारां)

Sufi Ki Kalam Se

एआईसीसी द्वारा जिला प्रमुख उर्मिला भाया का
टेलेण्ट हण्ट कार्यक्रम अंर्तगत बारां जिले से हुआ चयन कोटा में लिया भाग
फ़िरोज़ खान
बारां
। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के तत्वाधान में संचालित किए जा रहे टेलेण्ट हण्ट अभियान के लिए बारां जिले से चयन किया गया है।जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर टेलेण्ट हण्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय का अनुभव रखने वाले वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों का चयन संभाग स्तर पर आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। आज इसी को लेकर संभाग स्तरीय साक्षात्कार कोटा सर्किट हाउस में साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें एआईसीसी के पदाधिकारी सचिन नायक, रोषन रायकवार, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेष अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव ने साक्षात्कार लिए। श्रीमती भाया का साक्षात्कार के दौरान चयन किया जाकर बारां जिले से संगठनात्मक समझ रखने, समय देने वाले 50 वर्ष से कम आयु के साथियों का चयन कर उन्हें प्रषिक्षित करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। भाया के चयन होने पर उनका कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।

भाया ने बताया कि राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन कांग्रेस विचारधारा के चुने हुए, पूर्व पंचायत/नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के साथ काम करती है। कांग्रेस तथा संवैधानिक विचार को जन-जन तक पहुंचाना, समता मूलक, बंधुत्व, व्यक्ति की गरिमा, हक आधारित राष्ट्र के निर्माण से स्वराज तक पहुंचने के सफर के लिए कार्य कर रही है।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “AICC द्वारा जिला प्रमुख उर्मिला भाया काटेलेण्ट हण्ट कार्यक्रम अंर्तगत बारां जिले से हुआ चयन ,कोटा में लिया भाग (फ़िरोज़ खान न्यूज़ बारां)

  1. Pingback: peaceful space

Comments are closed.

error: Content is protected !!