कस्बे में स्थित श्रीमद् भागवत गौशाला भटेडीधाम बालाजी पर कल वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्रीमान राजपाल सिंह (थानाअधिकारी सीसवाली) मोहम्मद इदरीश खान सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली, सुरेंद्र सिंह हाड़ा (व्यापार संघ अध्यक्ष) पप्पू कहार, याकूब अली, लोकेश बेरवा (उपसरपंच सीसवाली), नाथूलाल मालव, सफीक भाटी, चुन्नीलाल, राजेंद्र पंडित, ओमप्रकाश मेडतवाल (गौशाला संयोजक) , कांस्टेबल रविंदर सिंह, राकेश मीणा सहित कई लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
12 thoughts on “भटेडीधाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.