स्वास्थय शासन विभाग के संविदा कर्मियों (CHA) के साथ न्याय करें सरकार :- मेहबूब अली
02 अप्रेल 2022 जयपुर। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव मेहबूब अली ने एक बयान जारी कर सरकार से मांग की कि सरकार ने कोविड महामारी में नियुक्त किये गये 27 हजार से अधिक स्वास्थय सहायक (CHA), नर्स ग्रेड-II, स्वास्थय कन्सलटेंट, MBBS डॉक्टर्स की सेवाओं को 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी हैं। सरकार का यह निर्णय अमानवीय हैं। कोविड महामारी के दौरान इन स्वास्थय कर्मियों ने उस वक्त अस्पतालों में लोगों की सेवा की थी जिस वक्त पिता पुत्र का सगा नही था। इसलिए एसडीपीआई सरकार से मांग करती है कि वह अपने इस फैसलें पर पुनःविचार करें। पार्टी पूरी तरह से संविदाकर्मियों के साथ खड़ी है और न्याय पाने के इस संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
14 thoughts on “स्वास्थय शासन विभाग के संविदा कर्मियों (CHA) के साथ न्याय करें सरकार :- मेहबूब अली”
Comments are closed.