चारु मित्रा के कार्यो को याद किया
फ़िरोज़ खान
बारां। सुश्री चारु मित्रा की 14 फरवरी 2023 को पुण्यतिथि मनाई गयी । जिसमें स्थानीय गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों, युवाओं, बच्चों ने भाग लिया । पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरूआत सर्वधर्म प्रार्थना व महिला गीतों से हुई । जिसमें संगठन आधारित गीत “जब बन ही गया बहनों का संगठन— तोड़ तोड़ के बंधनों को आदि गीत गाये गये । उसके बाद चारुमित्रा के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अपने अनुभव बताए। सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर भार्गव ने बताया कि चारु बहनजी संकल्प संस्था से 1991 में जुड़ी । उन्होंने क्षेत्र का भृमण कर यहाँ की परिस्थितियों को पहचाना । उन्होंने गांव गांव में भृमण कर महिला/पुरुषों के साथ बैठकें आयोजित करके महिलाओं की स्थिति को समझा और गांव गांव में महिलाओं का संगठन तैयार किया । महिला अधिकारों पर प्रकाश डाला और उनको हक अधिकार के लिए तैयार किया । वर्ष 2008 तक स्थाई रूप से निवास कर दोनों ब्लॉक में महिला विकास, बालिका शिक्षा एवं महिलाओं के क्षमतावर्धन के प्रशिक्षण आयोजित किये गये । जाग्रत महिला संगठन की कल्ली बाई ने बताया कि चारु बहनजी ने वर्ष 2002 में महिलाओं के छोटे छोटे समूह को मिलाकर एक बड़ा संगठन जाग्रत महिला संगठन का गठन किया । आज संगठन में सैकड़ों महिलाएँ है, जो गांव स्तर पर चारु बहनजी के काम को आगे बढ़ा रही है । इसके बाद कार्यक्रम में आये महिला पुरुषों ने बारी बारी से अपनी बात रखी । महिलाओं ने प्रमुख रूप से कहा कि चारु बहनजी महिलाओं को हर जगह मदद करती थी और महिलाओं का मनोबल बढ़ाती थी । इसके बाद सभी लोगो ने 2 मिनिट का मौन रखा।अंत मे महेश बिंदल,रमेशचंद्र सेन, चन्द्रो बाई, यसोदा बाई, बैजंती बाई, सुरेश सहरिया, अतर सिंह,गिरिराज जाटव,हीरो बाई, नथिया बाई, माया बाई, विमला बाई, सुंदर बाई, बबिता बाई, अध्यापक मनीष कुमार, सुरेंद्र प्रजापत,आशीष मेहता, शिक्षा सहयोगी लाखन सिंह मामोनी मा बाड़ी द्वितीय सहित संगठन की महिलाओं ने चारुमित्रा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
12 thoughts on “चारु मित्रा के कार्यो को याद किया (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.