सीसवाली 6 फरवरी, महिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी ने बैनर चोरी की रिपोर्ट सीसवाली थाने में दर्ज करवाई। प्रेस समाचार में मनीषा ने बताया कि भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के स्वागत में महिलाओं ने चार बैनर बनवा कर कस्बे में लगवाए। उसमें से तीन बैनर चोरी हो गए । एक बैनर सीसीटीवी कैमरा होने की वजह से चोरी नहीं हुआ । रिपोर्ट में थाने के एस एच ओ से सीसवाली में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक हॉट में महिला कांस्टेबल की उपस्थिति होने की बात की , साथ ही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांगे की है।इस मौके पर सीता नागर, रेणु राठोर, उमा प्रजापत, अंतिमा पोटर आदि महिलाएं मौजूद रही।
6 thoughts on “महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा सैनी के बैनर चोरी (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.