धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
15 अगस्त 2022
आज स्थानीय सुभाष बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया ।कार्यक्रम ध्वजारोहण के साथ प्रातः शुरू हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक जी सोनी विशिष्ट अतिथि श्रीमती निहारिका सोनी,नवलकिशोर बैरवा, हरिओम रेगर, उमा सुमन,अनवार अंजुम,शिवप्रसाद मीना, निर्मल खत्री,राजेन्द्र कहार, कृष्णगोविंद गौतम,फैज़ल मंसूरी,राधेश्याम सुमन,चंद्रप्रकाश सुमन,लक्ष्मीचंद रेनवाल,अनुभा शर्मा, ममता नागर,प्रिया आर्य ने की।कार्यक्रम में राष्ट्र गान,राष्ट्र गीत से प्रारंभ होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमो द्वारा परवान चढ़ा। कार्यक्रम के मध्य में देशभक्ति से ओत प्रोत काव्य पाठ,प्रेरक प्रसंग देश की आज़ादी से जुड़े किस्से से विद्यार्थियों को जोड़ा गया। कार्यक्रम के पश्चात समापन की घोषणा व्यवस्थापक महोदय राधेश्याम नागर ने की।
9 thoughts on “धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.