सीसवाली से दुर्गेश कुंवर और किशन सिंह हाड़ा को मिला ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान

Sufi Ki Kalam Se

5 सितम्बर 2022
श्रीमती दुर्गेश कुंवर और किशन सिंह जी हाड़ा को मिला ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान


श्रीमती दुर्गेश कुंवर, अध्यापक लेवल 1, को शिक्षण के प्रति समर्पण, ध्येय, निष्ठा, कर्तव्यपालन के कारण उपखण्ड स्तर पर ” सर्वश्रेष्ठ” अध्यापक के खिताब के लिए सम्मानित किया गया।श्रीमती दुर्गेश कुंवर बालकों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय हैं। उपखण्ड मुख्यालय मांगरोल जिला बारां में , श्री रजत विजय ,उप जिला कलेक्टर महोदय और सीबीईओ सर राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा उन्हें पुष्पमाला, श्री फल, नकद राशि 5001 /- शॉल , शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में उप जिला कलेक्टर साहब ने कहा कि निश्चित तौर से यह उस विद्यालय और क्षेत्र का भी सम्मान है जहाँ ये पढ़ाती हैं। हमारी शुभकामनाएं अध्यापिका जी के साथ है ,कि आप आगे भी बढकर सम्मान प्राप्त करोगी।

वहीं सीबीईओ सर राजीव कुमार पाण्डेय ने प्रेरणा दी कि इसी पायदान पर नहीं रुक जाना है, अपने कर्तव्य क्षेत्र का ओर भी विस्तार करना है। अध्यापिका श्रीमती दुर्गेश कुंवर ने अपने प्रिंसिपल सर और शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किया। श्रीमती दुर्गेश कुंवर कस्बे के प्रसिद्ध कवि एंव शिक्षक बुद्धिप्रकाश जी सेन की पत्नि है।

श्रीमती दुर्गेश कुंवर

किशन सिंह हाड़ा – सीसवाली कस्बे के जाने माने चेहरे, बरसों तक कस्बे में अँग्रेजी शिक्षण में एकछत्र राज करने वाले हाड़ा सर को भी ब्लॉक स्तरीय सम्मान के लिए चुना गया। किशन सिंह हाड़ा को इस सम्मान के लिए चुना जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, बल्कि अब तक हाड़ा सर जैसी शख्सियत को इस सम्मान से दूर रखे जाने को अगर विडंबना कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बहरहाल देर आए दुरुस्त आए, शिक्षा विभाग ने 2022 के इस अवार्ड के लिए हाड़ा सर को चुना जिसके लिए उन्होंने विभाग का आभार प्रकट किया है।

गौरतलब है कि किशन सिंह हाड़ा ने अपने शिक्षण के साथ साथ अपनी मधुर आवाज के साथ शिक्षा विभाग के लगभग सभी तरह के कार्यक्रमों को अपनी वाणी से अभिभूत किया है। हाड़ा सर की मधुर वाणी में कई भजन भी रिलीज हो चुके हैं। उनकी आवाज़ के कारण वो सीसवाली कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। हाल ही में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा शहर में उन्हें कर्मयोगी सेवा संस्थान द्वारा शान ए राजस्थान अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

श्रीं किशन सिंह हाड़ा

Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “सीसवाली से दुर्गेश कुंवर और किशन सिंह हाड़ा को मिला ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान

  1. Pingback: bossa nova jazz
  2. Pingback: christmas ambience
  3. Pingback: bonanza178
  4. Pingback: relax
  5. Pingback: tieten
  6. Pingback: car detaling

Comments are closed.

error: Content is protected !!