सूफ़ी की कलम से
दुष्कर्म पीड़िता के इन्साफ के लिए मेड़ता पहुँचे शाह अल्वी एसो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मेड़ता (नागौर) की दुष्कर्म घटना को डेढ़ माह बीत गया लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। इस सिलसिले में एक फरवरी को शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली मेड़ता पहुँचे और नागौर के जिला कलेक्टर और , मेड़ता एसडीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार की है। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राशीद अल्वी, प्रदेश प्रमुख महासचिव (राज.)ऐजाज़ शाह , जिला मुख्य सलाहकार अजीज शाह कोहिनूर , जिला महासचिव वहीद भारती, ब्लॉक अध्यक्ष अय्यूब शाह, व पीड़िता के वालिद सद्दीक शाह,व मेड़तासिटी के शाह समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली और प्रदेश प्रमुख महासचिव राजस्थान ऐजाज़ शाह, मीडिया से रूबरू भी हुए।
41 thoughts on “दुष्कर्म पीड़िता के इन्साफ के लिए मेड़ता पहुँचे शाह अल्वी एसो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष”
Comments are closed.