ईदगाह कमेठी के सेल प्रभारी बने फ़िरोज़ खान
मदरसा गरीब नवाज सीसवाली में अहले जमात ईदगाह कमेटी की एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया। सेकेट्री इनायत हुसैन ने बताया कि बैठक सदर अब्दुल गफूर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें एक सेल का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से ईदगाह सेल कमेटी का प्रभारी आईएफडब्ल्यूजे जिलाध्यक्ष व पत्रकार फ़िरोज़ खान बारां को बनाया गया। साथ ही फखरुद्दीन अंसारी, आरीफ मंसूरी, अब्दुल सत्तार अंसारी को अहले जमात ईदगाह कमेठी में नए सदस्यो के रूप में जोड़ा गया।
बैठक को अहले जमात ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने संबोधित किया। और कमेठी के कार्यो पर प्रकाश डाला तथा समाज के कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर विचार विमर्श किया गया। नवनिर्वाचित सेल प्रभारी फ़िरोज़ खान का उपस्थित सदस्यो ने गर्मजोशी से फूलमालाओं से स्वागत किया। साथ नये सदस्यो का भी कमेठी की और से स्वागत किया। बैठक में सेल प्रभारी ने नवगठित सेल के कार्यो के बारे में जानकारी दी। बैठक में नायब सदर व सरपंच एम इदरीस खान, नायब सदर अनवर साह, शेख़ इकबाल हुसैन, नूर बहलीम, अलाउद्दीन अंसारी, मेहबूब खान, कलाम मिस्त्री, सूफी नासिर साह, तालिब मिस्त्री, अख्तर साह, निसार काजी, सलीम सहारा, शाहिद गहलोत, जाकिर मंसूरी, इकबाल मंसूरी, आरिफ मंसूरी तिसाया, फखरुद्दीन अंसारी, ऐहसान साह, आरिफ अंसारी, बंटी मेवाती सहित सभी उपस्थित थे।
11 thoughts on “ईदगाह कमेठी के सेल प्रभारी बने फ़िरोज़ खान (सीसवाली न्यूज)
”
Comments are closed.