सूफ़ी की कलम से डॉट कॉम वेबसाइट के दो साल पूरे होने पर दुनिया भर के 100 से ज़्यादा देशों के लगभग डेढ़ लाख पाठकों का हार्दिक आभार ❤️🙏
साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी हमारी वेबसाइट की तरफ़ से साल 2022 के लिए सीसवाली फेस ऑफ़ द ईयर और न्यू क़लम ऑफ़ द ईयर घोषित किए गये
आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली के सरपंच एम इदरीस ख़ान साहब को उनके किए गए विकास कार्य और चर्चाओं में रहने के कारण सीसवाली फेस ऑफ़ द ईयर 2022 चुना गया । पिछले वर्ष 2021 में इस ख़िताब के लिए क़स्बे के राधेश्याम जी नागर को चुना गया था ।
वेबसाइट के लिए उपयोगी ,रुचिकर नये नये ट्रैवल ब्लॉग लिखने 2022 के लिए कोटा के शाहरुख़ सुल्तान को न्यू कलम ऑफ़ द ईयर चुना गया ।पिछले साल अंग्रेज़ी शिक्षिका अंतिमा मीणा को इसके लिये चुना गया था ।
सभी पाठको का पुनः आभार ।उम्मीद करते हैं आप लोगो का प्यार इसी तरह मिलता रहेगा ।
धन्यवाद।😊❤️🙏💐
10 thoughts on “फेस ऑफ़ द ईयर 2022 घोषित”
Comments are closed.