कोटा में भी प्रमोद भाया का कमाल सैकड़ो लोग रोजाना भोजनशाला में भोजन ग्रहण कर रहे है (फ़िरोज़ खान)
फ़िरोज़ खान
बारां।बारां जिले के मरीजो के लिए कोटा सांघी धर्मशाला में भोजन शाला चल रही है।प्रतिदिन इसमें सैकड़ों मरीज व परिजन भोजन कर रहे है।साथ ही मरीजो को नियमित रूप से अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।मरीजो को चिकित्सकों के पास ले जाकर उनको दिखाया जाता है।यही नही किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसको ब्लड भी दिलवाया जाता है।साथ मरीज के साथ आने वाले परिजनों को धर्मशाला में खाने,पीने, ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाती है।इस तरह की सेवा राजस्थान सरकार के खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के कुशल संरक्षण में चलाई जा रही है।कोटा में श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की और से भोजन शाला चलाई जा रही है।इस भोजन शाला में बारां जिले के सभी समुदाय के मरीजो की सेवा इस ट्रस्ट के माध्यम से की जा रही है।बिना निस्वार्थ भाव से लोगो की देख रेख करना इनको समय पर उपचार दिलवाना,सुबह शाम भोजन करवाना इनकी प्राथमिकता में शामिल हो गया।सैकड़ो मरीजो ने बताया कि गरीब लोगों की पूरी सुनवाई होती है।हमे किसी तरह की कोई तकलीफ नही होती है।यहाँ आकर घर जैसा लगता है।ऐसा ही एक वाकया सीसवाली के समाजसेवी व सीसवाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बंटी मेवाती ने सुनाया उन्होंने बताया कि मेरी दादी की ज्यादा तबियत खराब होने पर उनको कोटा अस्पताल ले जाया गया।और में भाग दौड़ में लगा हुआ था।मेरे परिचित ने बताया कि परेसान होने की जरूरत नही है।कोटा में प्रमोद भाया मंत्री ने एक धर्मशाला खोल रखी है।वहाँ चले जाना पूरा सहयोग मिलेगा।में इस धर्मशाला में पहुंचा तो वहाँ कार्यरत स्टाफ से मिला तो उन्होंने मेरी पूरी मदद की और मेरी दादी के उपचार में भी सहयोग किया साथ ही सेकड़ो लोग भोजनशाला में टेबल कुर्सी पर बैठकर भोजन ग्रहण कर रहे थे।इसमे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।यह नजारा देखकर बड़ा अच्छा लगा कि कितने सम्मान से भोजन परोसा जा रहा है।खाने की गुणवत्ता भी बहुत शानदार है।मरीजो की देखरेख के लिए भी ट्रस्ट द्वारा आदमी रखे गए हैं।जो मरीज को अस्पताल ले जाकर डॉक्टर को दिखाने से लेकर उसकी जांच एवं दवाइयों का पूरा ध्यान रखते हैं।मरीजों के इलाज में उनके द्वारा पूर्ण मदद की जाती है।ज़रूरत मंद लोगों को यहां रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त भी दिलाया जा रहा है।धन्य है प्रमोद भाया धन्य हैं उनकी टीम मैं प्रमोद भाया के इस कार्य की दिल से प्रशंसा करता हुं।


Usually I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do so! Your writing taste has been amazed me. Thanks, quite nice post.
Japanese Trap Hiphop
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.