फ्रेटर्निटी मूवमेंट की बैठक संपन्न (मांगरोल न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

शुक्रवार रात फ्रेटर्निटी मूवमेंट मांगरोल की एक मीटिंग मदरसा मदारिया में रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्टेट प्रेसिडेंट जनाब मोहम्मद हाशिम ने शिरकत की, अध्यक्षता मोहम्मद हुसैन मिस्त्री ने कि, सबसे पहले इकाई अध्यक्ष आरिफ अरमान ने स्टेट प्रेसिडेंट का माला पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद कमेटी के साथियों ने भी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद अध्यक्ष आरिफ अरमान ने सभी साथियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मूवमैंट का एक संक्षिप्त परिचय कराया, उसके बाद स्टेट प्रेसिडेंट जनाब हाशिम भाई ने अपने अपने उद्धबोधन में फ्रेटरर्निटी मूवमैंट का परिचय करवाते हुए कहा कि इस देश में फ्रेटरर्निटी मूवमैंट एक ऐसा आंदोलन खड़ा कर रही है जो सामाजिक न्याय की बात करता है, भेदभाव मुक्त समाज की कल्पना करता है, ओर ज़ुल्म ज्यादती के शिकार हुए पीड़ित लोगो के लिए खड़ा होने का आव्हान करता है, ये आंदोलन समाज में जो धार्मिक दूरियां बनाई जा रही है उसको ख़तम करके भाईचारे के साथ इंसाफ ओर इंसानियत के लिए संघर्ष करने को हमेशा तैयार रहता है, उन्होंने अपनी बात में आगे मांगरोल के नौजवानों ओर स्टूडेंट्स से फ्रेटरर्निटी मूवमैंट में शामिल होने का आव्हान किया, इस दौरान स्टेट प्रेसिडेंट ने मांगरोल इकाई के सलाहकार एवं स्टेट एक्सक्यूटिव मेंबर जनाब आरिफ भाई की सलाह पर मांगरोल नगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें आरिफ अरमान को दोबारा नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, एवं उपाध्यक्ष सनोबर अंसार (यथावत),परवेज अख्तर, जनरल सेक्रेटरी अबरार अहमद ( इमित्र वाले), सेक्रेट्री निहाल अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन मिस्त्री (यथावत), सोशल मीडिया & प्रेस इंचार्ज इजहार अली (यथावत) के पद पर मनोनीत किया गया, इसके बाद जनाब हाशिम भाई ने मांगरोल इकाई में शामिल हुए नए मेंबर को मेंबर शिप कार्ड देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “फ्रेटर्निटी मूवमेंट की बैठक संपन्न (मांगरोल न्यूज)

  1. Pingback: 웹툰 사이트
  2. Pingback: mancave
  3. Pingback: Frank
  4. Pingback: Pharmaceutics
  5. Pingback: online chat

Comments are closed.

error: Content is protected !!