ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर , विधायक मीना एवं चेयरमैन सोनी ने किया रक्तवीरों का उत्साहवर्धन (इटावा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
विधायक मीना एवं चेयरमैन सोनी ने किया रक्तवीरों का उत्साहवर्धन

भारत मे नई चेतना के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती परमानन्द सुमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री फुले के आवक्ष चित्र पर माल्यार्पण द्वारा हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामनारायण मीना रहे।विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नगरपालिका रजनी सोनी, उप प्रधान बलबीर सुमन,सरपंच बूढ़ादीत भेरूलाल सुमन,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर सुमन,जिपस गिरिराज मीना,जिपस लेखराज मीना,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर, सचिव संजय नन्दवाना, पार्षद दिनेश मीना रहे।
विधायक रामनारायण मीना ने महात्मा फुले के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाने को प्रेरित किया।इस अवसर पर विधायक ने छात्रावास हेतु 15 लाख रुपये विधायक कोष से देने की घोषणा की।
चेयरमैन रजनी सोनी इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को समाज की उत्कृष्ट पहल बताया।कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नागर, देहात सचिव संजय मीना,जिपस गिरिराज मीना,पार्षद दिनेश मीना,सरपंच भेरूलाल सुमन आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार रामकिशोर मीना,विकास अधिकारी गोपाललाल मीना,पस सदस्य ममता सुमन,पूजा सुमन,पार्षद रेखा सुमन,डॉ पुरषोत्तम मीना,पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सुमन,रामरतन सुमन,धर्मराज सुमन,महेंद्र डोली,महावीर जटवाडी, राजकुमार, तेजकरण रोण,बालमुकुंद, शम्भू कजलिया,रामभरोस,धनराज बरथुनिया,,महावीर अध्यक्ष माली समाज इटावा, पवन खातौली,कमल पीपलदा ,भुवनेश ,दिनेश,हेमंत,वीरेन्द्र तलाव,रामउच्छब,हेमराज आदि ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तेजकरण सुमन ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “ज्योतिबा फुले जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर , विधायक मीना एवं चेयरमैन सोनी ने किया रक्तवीरों का उत्साहवर्धन (इटावा न्यूज़)

  1. Pingback: sleeping music

Comments are closed.

error: Content is protected !!