घर के अंदर अचानक लगी आग सामान जलने से हुआ नुकसान (सीसवाली न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

घर के अंदर अचानक लगी आग सामान जलने से हुआ नुकसान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।कस्बे की निचली मस्जिद के पास नदी वाले रास्ते के निवासी एक व्यक्ति के घर मे आग लगने से मोटरसाइकिल व खाने के गेंहू जलकर राख हो गए। पीड़ित व्यक्ति अशफाक अंसारी शूज वाले ने बताया कि गुरुवार को सुबह 3 बजे करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहार खिड़की से कुछ जली हुई चीज को फेकने से वहाँ रखे गेंहू व सामान तथा मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए। पता लगने पर घर वालो व आसपास के लोगो ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग लगने की जानकारी नही मिलती तो बहुत बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी। आग लगने की सूचना 100 नम्बर पर दे दी गयी थी। आग लगने की सूचना पड़ोसी द्वारा दी गयी तब जाकर पता लगा। पीड़ित द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दे दी गयी है।


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “घर के अंदर अचानक लगी आग सामान जलने से हुआ नुकसान (सीसवाली न्यूज)

  1. Pingback: stapelstein
  2. Pingback: relax
  3. Pingback: casino

Comments are closed.

error: Content is protected !!