राजस्थान मे भी इबादतगाहों व तालीमीगाहों को समय रहते अस्पताल का रुप देने पर विचार करना होगा! (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

राजस्थान प्रदेश मे भी इबादतगाह व तालीमीगाह को समय रहते अस्पताल का रुप देने पर विचार करना होगा। (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)


कोराना महामारी से भारत के अनेक हिस्से मे सरकारों की कोशिशों के बावजूद सिमित साधनो की उपलब्धता के चलते हालात बेहतर होने की बजाय मुश्किल होते जा रहे है। ऐसे हालात मे हर इंसान व सामाजिक एवं मजहबी संगठनों के साथ साथ तालीमीगाहे व इबादतगाहों की भी मुश्किल हालात मे अहम जिम्मेदारी बनती है कि वो सरकारी गाईडेंस के अनुसार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने इबादतगाहों का कुछ हिस्सा व तालीमीगाहो को अपने बजट पर अस्पताल का रुप देकर कोराना महामारी से ग्रसित मरीजो के इलाज का इंतजाम सुनिश्चित करने पर गम्भीरता पूर्वक विचार करके अपना अहम किरदार अदा करे।
हालांकि भारतभर मे कुछ इबादतगाह व तालीमीगाहो के जिम्मेदार आगे आकर उन स्थलो को अस्तपताल का रुप दे चुके है एवं कुछ दने मे लगे है। वही कल दिल्ली के ओखला क्षेत्र के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी अच्छी पहल करते हुये अपने विधानसभा क्षेत्र की मस्जिदों के इमाम साहिबान की एक आवश्यक मीटिंग करके इस तरफ कदम उठाने के लिये उन्हें तैयार करके जनप्रतिनिधि होने का वास्तविक हक अदा किया है। जिस पहल का देश के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अनुसरण करने पर विचार करना चाहिए।
हमारे प्रदेश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020 के कोराना काल मे भी बेहतर से बेहतरीन कदम उठाकर एक सच्चे जनप्रतिनिधि व जनता का प्रहरी होने की जिम्मेदारी का अहसास करवाया था। एवं अभी भी कोराना द्वितीय फेज के कारण बने मुश्किल हालात मे भी सरकारी स्तर पर अच्छा प्रबंधन करने मे किसी तरह की कमी नही छोड़ रहे है।
हालांकि कोविड को लेकर राजस्थान के हालात अभी सरकारी कंट्रोल मे नजर आ रहे है लेकिन रोजाना पंद्रह हजार के करीब कोराना पोजीटिव मरीज आने से लगता है कि यहां भी अन्य प्रदेशों की तरह हालात भयावह हो सकते है। उस भयावह हालात से निपटने के लिये सरकार अपने स्तर पर अच्छे से अच्छा प्रबंधन कर रही है। लेकिन जिन इबादतगाहों व तालीमीगाहो को बनाने व उसको चलाने मे आम आदमी ने दिल खोलकर हर तरह की भागीदारी निभाई है। तो आज आम आदमी पर मुश्किलों का पहाड़ टूटने के उपरांत उनकी प्रबंधन कमेटियों की जिम्मेदारी बनती है कि वो आम आदमी को रिलीफ देने के लिये आगे आये।
राजस्थान के सीकर शहर के ऐक्सीलैंस फाऊंडेशन के चैयरमैन वाहिद चोहान ने शहर स्थित अपने स्कूल व कालेज भवन को सरकार द्वारा कोविड सेंटर के लिये उपयोग करने का आफर देकर शुरुआत की है। जबकि चोहान स्वयं कोविड से गम्भीर रुप से संक्रमित होकर मुम्बई के अस्पताल मे महिने पर भर्ती रहकर मुम्बई निवास पर लोटे बताते है। इसके साथ ही राजस्थान मे ऐसी अनेक इबादतगाहे है जहां रोजाना हजारों व लाख रुपये चढावे व चंदै के रुप मे आता है। वही ऐसी अनेक तालीमीगाहे भी है जिनको फीस के रुप मे सालाना करोड़ों की आमद होती है। तालीमीगाहे व कोचिंग संस्थान आज सरकारी गाईडलाईन के जारी होने के बाद बंद पड़े है जिनके तहत चलने वाले हास्टलों को कोराना के इलाज के लिये अस्थायी तौर पर अस्पताल का रुप प्रबंध समितियों की पहल पर दिया जा सकता है।
कुल मिलाकर यह है कि कोराना द्वितीय के बाद प्रदेश मे भयावह स्थिति बनने से पहले ही प्रदेश के इबादतगाह व तालीमीगाहो की प्रबंध समितियों को आगे आकर उन स्थलो को पूरे इंतजामों के साथ अस्थायी रुप से सरकारी गाईडलाईन के अनुसार सरकारी तंत्र के साथ मिलाकर अस्पताल का रुप देने पर विचार गम्भीरता पूर्वक करना होगा। साथ ही आमजन को सरकारी गाईडलाईन का पूरी तरह पालन करना होगा।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “राजस्थान मे भी इबादतगाहों व तालीमीगाहों को समय रहते अस्पताल का रुप देने पर विचार करना होगा! (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

  1. Pingback: trustbet
  2. Pingback: ks quik 2000

Comments are closed.

error: Content is protected !!