सी किड सेंटर प्रभारियों क़ा दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न (शाहबाद न्यूज़) गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

सी किड सेंटर प्रभारियों क़ा दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

बारां।सहरिया जनजाति समुदाय के बच्चो का प्राइमरी शिक्षा का स्तर बेहतर करने को लेकर पीएम ई विद्या योजना के तहत सेंटर प्रभारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।संकल्प के अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा व सचिव महेश बिंदल ने बताया कि संकल्प सोसाइटी मामोनी द्वारा सीसीआईएल मुंबई के सहयोग से संकल्प ज्ञान और सूचना प्रसार केंद(सी किड) द्वारा पीएम ई विद्या योजना के तहत केंद्र प्रभारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र के 20 गांवों के केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सी किड सेंटर का उद्देश्य क्या है उसके बारे में प्रशिक्षित किया गया।रिसोर्स पर्सन हिंदी व गणित विषय की प्राइमरी शिक्षा पर समझ बनाई गई।प्रशिक्षण में भिन्न व लघु अनुपात,जोड़,गुणा, बाकी, भाग को हल करने की सरल विद्या बताई गई। लिखित के साथ साथ इनको मौखिक रूप से इनको हल करने विधि को समझाया गया।इसके माध्यम से कक्षा एक से 5 वी तक के बच्चो को सेंटर पर प्रधानमंत्री ई विद्या को डिस टीवी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।साथ ही बच्चे इन सेंटरो पर आकर खेल की गतिविधियों को करे,कंप्यूटर सीखे, स्कूल का होम वर्क भी इस सेंटर पर बैठकर कर पाएंगे।बच्चो को होमवर्क करवाने में सेंटर प्रभारी पूरा सहयोग करेंगे।साथ ही वेबसाइट की जानकारी दी गयी। रिसोर्स पर्सन रिटायर्ड स्टेट बैंक के सीजीएम उमेश शर्मा जयपुर द्वारा सेंटर प्रभारियों को सी किड सेंटर पर होने वाली गतिविधियों तथा इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से समझाया गया। ।प्रशिक्षण के दौरान डाइट प्रभारी दिनेश वैष्णव बारां ने भी प्रशिक्षण में बच्चो को बताते हुए कहा कि संकल्प ने हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया है।इस नवाचार से आदिवासी बच्चो को शिक्षण कार्य मे मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का युग है।और घर बैठकर बच्चे अच्छी शिक्षा ले सकेंगे।इससे बच्चो को शिक्षण कार्य मे मदद मिलेगी।उन्होंने भी पीएम ई विद्या कार्यक्रम की जानकारी सभी सेंटर प्रभारियों को दी।दो दिवसीय प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन सामाजिक कार्यकर्ता रमेशचन्द्र सेन,चंद्रशेखर भार्गव,अध्यापक कैलाश नामदेव, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!