संघर्ष समिति सीसवाली का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।संघर्ष समिति सीसवाली के तत्वाधान में कार्मिक अनशन की श्रृंखला में तीसरे दिन भाजपा युवा मोर्चा शाखा सीसवाली के लगभग 50 कार्यकर्त्ताओं ने बस स्टेण्ड से नारे लगाते हुए संघर्ष स्थल नायब तहसील तक पैदल पहुँच कर धरना स्थल पर प्रात: 10 बजे 5 बजे तक रहे।युवाओं में भूमि के आवेदन को लेकर भरी रोष हैं। यदि नगर पालिका भूमि का आवंटन खारिज कर विद्यालय के नाम नहीं किया जाता है तो भूख हड़ताल व अर्द्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।28 जुलाई शुक्रवार को राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा सीसवाली द्वारा धरना दिया जावेगा।धरनास्थल पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक मीणा, प्रभारी राहुल कोडप,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी व महावीर कहार,महामंत्री विनय वर्मा,हेमराज हिंडोलिया, लेखराज नागर, नरेश गोयल, हेमंत सैनी, जितेंद्र कहार, रघुवीर कहार, आयुष नागर, विजय मीणा, चंद्रभान,जीतू बैरवा,बनवारी बैरवा,गिरिराज बैरवा,राजेन्द्र,मोनू सुमन उपस्थित थे।

soothing music