कोरोनाकाल में मुस्लिम महासभा राजस्थान, जरूरतमंदों की कर रहा लगातार मदद (गेस्ट रिपोर्टर फरहान ईसराईली) जयपुर न्यूज ।

Sufi Ki Kalam Se

कोरोनाकाल में मुस्लिम महासभा राजस्थान, जरूरतमंदों की कर रहा लगातार मदद (गेस्ट रिपोर्टर फरहान ईसराईली)

जयपुर के एमआई रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में बांटी जा रही राशन सामग्री

जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसे में भामाशाह भी आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मुस्लिम महासभा संग़ठन राजस्थान द्वारा भी लगातार कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को राशन सामग्री लगातार उपलब्ध करवा रही है। इससे पूर्व शहर के अलग-अलग इलाकों में भी मुस्लिम महासभा द्वारा राशन वितरण किया गया। कुछ दिन पहले ही जयपुर के खोनागोरियान में भी संगठन द्वारा राशन वितरण किया गया था।इसी क्रम में रविवार को मुस्लिम महासभा संग़ठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल करीम कुरैशी के नेतृत्व में जयपुर के एमआई रोड पर जरूरतमंद लोगों को लगभग 50 लोगों को रविवार को राशन किट वितरण किया गया, जिसमें आटा, दाल, चावल चीनी, चाय सहित अन्य जरूरत के सामान हैं।

इस दौरान बन्टी कुरैशी, बाबू खान, इल्यास, सफीक, समीर खान ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद की।


Sufi Ki Kalam Se

25 thoughts on “कोरोनाकाल में मुस्लिम महासभा राजस्थान, जरूरतमंदों की कर रहा लगातार मदद (गेस्ट रिपोर्टर फरहान ईसराईली) जयपुर न्यूज ।

  1. Pingback: superkaya88
  2. Pingback: 무료웹툰
  3. Pingback: calm piano music
  4. Pingback: naakte borsten
  5. Pingback: burnout
  6. Pingback: Ulthera
  7. Pingback: evobar
  8. Pingback: my site
  9. Pingback: majesticbank
  10. Pingback: free cams
  11. Pingback: online chat
  12. Pingback: link

Comments are closed.

error: Content is protected !!