पोते के जन्मदिन के पर भाजपा मंडल महामंत्री ने दिए डेक्सोना के 510 डोज
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

पोते के जन्मदिन के पर भाजपा मंडल महामंत्री ने दिए डेक्सोना के 510 डोज
फ़िरोज़ खान
बारां 18 मई।शाहाबाद जहां कोरोना कोहराम मचा रहा है। वही कोरोना में समाजसेवी राजनीतिक मैं सेवा करने वाले लोग आगे बढ़कर मदद के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए आ रहे हैं रोजाना क्षेत्र के लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी शाहाबाद की अपील पर मदद की जा रही है क्षेत्र में फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी समाजसेवी आगे आकर लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों की मदद कर रहे हैं। तो कई समाजसेवी चिकित्सालय में दवाइयां दान करके लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। समरानिया मंडल महामंत्री बच्चन लाल ओझा और खांडा सहरोल सरपंच धनराज मेहता ने शाहाबाद चिकित्सालय में एसडीएम राहुल मल्होत्रा और ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर आरिफ शेख को डेक्सोना बाइल के 510 डेज देकर लोगों की मदद की। इसी तरह सभी जगह समाजसेवी दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड की मदद कर रहे हैं। इसी तरह मेडिकल व्यवसायी सुनील गर्ग ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर एसडीएम को भेंट किया। भाजपा मंडल महामंत्री समरानिया बच्चन लाल ओझा द्वारा बताया गया कि मेरे पोते के जन्मदिन पर मैंने जिस प्रकार क्षेत्र में इस भीषण बीमारी से राहत मिले उसके लिए छोटा सा प्रयास किया और लोगों से अपील करता हूं कि इस विकट घड़ी में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें लोगों की मदद जैसे भी हो करें जो लोग बीमारी के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं या होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए जो भी व्यवस्था हो सके करने का प्रयास करें क्योंकि संकट की घड़ी में सबको मिलकर एक साथ कोरोना से लड़ने की जरूरत है इस दौरान अंकुर सितारा संजय ओझा गौरव गर्ग राहुल मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

16 thoughts on “पोते के जन्मदिन के पर भाजपा मंडल महामंत्री ने दिए डेक्सोना के 510 डोज
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

  1. Pingback: qiuqiu99
  2. Pingback: fk brno 7.5
  3. Pingback: fenix168
  4. Pingback: tải no789
  5. Pingback: rich89bet
  6. Pingback: kc9

Comments are closed.

error: Content is protected !!