अधिकारियों ने सीसवाली खाड़ी नदी का किया दौरा
रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सरपंच के साथ खाड़ी नदी का दौरा किया। नदी किनारे पर बसी मुस्लिम बस्ती,हरिजन बस्ती बारिश के मौसम में बाढ़ से ग्रसित हो जाती है। इसको देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच ने कई बार राजस्थान सरकार के मंत्री को अवगत करा रखा था। इसी को देखते हुए खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जेन भाया ने जल संसाधन विभाग की एक टीम को भेजकर मौका स्थिति को देखा। सरपंच एम इदरीश खान ने बताया कि यह मांग चली आ रही थी। क्योंकि बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान इन दोनों बस्तियों के लोगो को ही उठाना पड़ रहा था। बारिश में इनके घरो में नदी का पानी भरने से इनको मकान खाली कर ग्राम पंचायत द्वारा अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाता था। मौका स्थिति पर अधिशासी अभियंता बारां,सहायक अभियंता प्रकाशचन्द मीणा,कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र मीना,कनिष्ठ अभियंता नेमीचंद,मंत्री के प्रतिनिधि बंटी शर्मा ने नदी किनारे का निरीक्षण किया। विधायक कोटे से सेफ्टी दीवार का निर्माण कार्य करवाया जावेगा। ताकि इन बस्तियों को बारिश में नुकसान नही पहुँचेगा।
17 thoughts on “अधिकारियों ने सीसवाली खाड़ी नदी का किया दौरा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.