वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरूकता आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरूकता आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 19 जनवरी। संकल्प सोसाइटी द्वारा एस बी आई लाइफ के सहयोग से वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरुकता अवासीय प्रशिक्षण शाहाबाद व किशनगंज के 30 गांवो के किशोर व किशोरियों का तीन दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन सामाजिक कार्यकर्ता ममता जेटली, डॉ रेणुका पामेचा, स्टेट बैंक के रिटायर्ड ऑफिसर व संकल्प सोसाइटी के एडवाइजर उमेश शर्मा जयपुर तथा संकल्प सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दालाल भार्गव द्वारा बैंक व स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में 31 किशोर व किशोरिया सहरिया जनजाति के थे। प्रशिक्षण के दौरान इनको बैंक में खाता खोलना, बजट, बचत, लेन देन, ऋण, फिक्स डिपॉजिट, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा, बैंक बीसी,घरेलू बजट, संविधान, घरेलू संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किशोर व किशोरियों के अलग अलग गुरूप बनाकर उनसे घरेलू संविधान बनवाया गया। फिर उस पर चर्चा की गयी। वही किशोर व किशोरियों से वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम को लेकर लिखित परीक्षा भी करवाई गयी। परीक्षा के प्रश्नों के बारे में संकल्प के एडवाइजर उमेश शर्मा ने समीक्षा की। प्रशिक्षण की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा व परिचय से की गयी। संकल्प सोसाइटी के सचिव महेश बिंदल भी जूम के माध्यम से प्रशिक्षण में जुड़े और किशोर व किशोरियों से प्रशिक्षण का फीड बेक लिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ आरिफ शेख शाहाबाद ने ओमिक्रोन के बारे में विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि खांसी,जुकाम, बुखार होना ही कोरोना नही है। यह तो पहले भी होता था। कोरोना से डरे नही इसका उपचार है। समय पर उपचार जरूर ले। मास्क व दूरी का उपयोग करे। जिन लोगो ने वैक्सीन नही लगवाई है वह लगवा ले। दोनों डोज जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षण में आये किशोर व किशोरियों को समझाते हुए कहा कि गांव में आप लोग लोगो को वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। और लोगो को वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। कोरोना से जंग जितने का उपाय यही है। खांडा सहरोल ग्राम पंचायत के सरपंच धनराज मेहता व ग्राम विकास अधिकारी ने भी पंचायत राज योजनाओं, कोविड19 की जानकारी दी।


Sufi Ki Kalam Se

17 thoughts on “वित्तिय साक्षरता और स्वास्थ्य जागरूकता आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान

  1. Pingback: u31 com
  2. Pingback: my review here
  3. Pingback: fiwfans
  4. Pingback: viplotto168
  5. Pingback: fuckboy
  6. Pingback: ZUMA789
  7. Pingback: Tor Links

Comments are closed.

error: Content is protected !!