अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर लगाकर 40 यूनिट रक्तदान किया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर बेरवा समाज धर्मशाला कालूपुरा मैं रक्तदान शिविर का आयोजन कर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन भीम सेना सीसवाली के तत्वधान में किया गया। रक्तदान शिविर में निम्न ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा अध्यक्ष बैरवा समाज सीसवाली चौथमल बेरवा, लोकेश बेरवा उपसरपंच ,बंटी बेरवा वार्ड पंच ,राधेश्याम नागर, मनोज बेरवा ,गिर्राज बेरवा ,पवन बैरवा नवल बैरवा ,दीपक बैरवा ,मुकेश बैरवा पूर्व वार्डपांच ,रवि बैरवा,सतीश बैरवा, आशीष बैरवा रेवडिलाल गोया ,हरिराम गोया, रक्तदान शिविर के बाद रैली निकाल कर क्षीषित बनने का संदेश दिया सभी रक्त दाताओ का मुख्य अतिथि हंसराज मीणा पूर्व अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि अनीता नागर जिला परिषद सदस्य ,बनवारी बैरवा पंचायत समिति सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया।
18 thoughts on “अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर लगाकर 40 यूनिट रक्तदान किया ( सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.