मॉडल स्कूल सीसवाली में प्रवेश प्रारम्भ
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
सीसवाली(बारां)।राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद , जयपुर द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में संचालित ISO 9001:2015
प्रमाणित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक अंता कैम्पस सीसवाली में सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रारंभ है।
प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद मीणा ने बताया कि कक्षा 6 में 36 छात्र एवं 44 छात्राओं, कक्षा 7 में 1 छात्र एवं 26 छात्राओं, कक्षा 8 में 9 छात्राओं और कक्षा 9 में 10 छात्राओं हेतु रिक्तियां उपलब्ध है। इन रिक्तियों पर परिषद द्वारा जारी प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश प्रभारी देशराज गोचर ने बताया कि प्रवेश फॉर्म वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भरे हुए प्रवेश फॉर्म 25 मार्च तक विद्यालय समय में जमा किये जा सकते हैं। वर्तमान में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या में कमी या वृद्धि संभावित है।अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में संपर्क करें।
10 thoughts on “मॉडल स्कूल सीसवाली में प्रवेश प्रारम्भ (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.