भाजपा जिला महामंत्री द्वारा अपनी ही पार्टी के नवनिर्वाचित नागरिक बैंक बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर की (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)
बारां | सहकारिता क्षेत्र में संभाग के सबसे बड़े बारां नागरिक सहकारी बैंक के गत मांह हुए चुनाव के बाद पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित संचालक मंडल और चुनाव अधिकारी सहित बैंक प्रबंधन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ने अतिरिक्त सहकारिता न्यायालय में वाद दायर कर चुनाव प्रक्रिया को चुनौती दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा द्वारा जनवरी में हुए चुनाव के दौरान अपना नामांकन बैंक संचालक के लिए प्रस्तुत किया था लेकिन चुनाव अधिकारी गोविंद कुमार लड्ढा द्वारा आपत्ति के बाद उनका निर्वाचन नामांकन खारिज कर दिया गया इस नामांकन को खारिज कराने में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की महत्वपूर्ण भूमिका रही अपने नामांकन खारिज होने को जिला महामंत्री पूरी तरह गलत मानते निर्वाचित 12 संचालक को सहित चुनाव अधिकारी गोविंद प्रसाद लड्ढा तत्कालीन प्रशासक सौमित्र कुमार मंगल तथा नागरिक महाप्रबंधक के खिलाफ अतिरिक्त न्यायालय सहकारिता विभाग कोटा में याचिका दायर कर उनके नामांकन को खारिज करने को चुनौती दी गई सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार द्वारा सभी 12 नवनिर्वाचित संचालकों सहित तीनों अधिकारियों को आगामी 9 मार्च कोटा स्थित कोटा न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है दूसरी ओर नागरिक बैंक के सभी निर्वाचित संचालकों का कहना है कि उन्हें नोटिस किस आधार पर दिया गया क्योंकि वह तो पूरी तरह जनमत के आधार पर निर्वाचित हुए हैं नोटिस का आधार अगर बनता है तो तीनों अधिकारियों के खिलाफ बनता है इस बारे में भाजपा महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा आपत्ति के समय जब अपनी बात कहने का मौका मांगा गया तो चुनाव अधिकारी द्वारा उनकी बात को नहीं सुना गया तथा नामांकन खारिज करने की लिखित जानकारी भी देने में काफी देर की गई इस प्रकार चुनाव अधिकारी द्वारा षडयंत्र पूर्वक उनका नामांकन खारिज किया गया था किस आधार पर उनका नामांकन खारिज किया गया वह आधार पूरी तरह निराधार था क्योंकि उनका पुत्र नागरिक बैंक में संविदा पर कार्यरत नहीं था वह श्रमिक ठेकेदार के अनुबंध पर कार्य कर रहा था ऐसी स्थिति से उनके पुत्र को नागरिक बैंक का कर्मचारी नहीं माना जा सकता निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनके पक्ष को सुने बिना उनका नामांकन आनन-फानन कार्य कर दिया गौरतलब है नागरिक सहकारी बैंक के घटना हुए चुनाव में सभी संचालक भारत जनता पार्टी निर्वाचित पैनल से जीतकर आए थे और उसके बाद हरगोविंद जैन को नागरिक सहकारी बैंक का सर्वसम्मति समिति के आधार पर निर्वाचित किया गया था गौरतलब है ब्रह्मानंद शर्मा इस बार चुनाव में स्वयं अध्यक्ष पद के दावेदार थे लेकिन नामांकन पत्र खारिज होने के बाद उनके अरमान अधूरे रह गए।
14 thoughts on “भाजपा जिला महामंत्री द्वारा अपनी ही पार्टी के नवनिर्वाचित नागरिक बैंक बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर की (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.