सहरिया जनजाति के बच्चो के 20 सी किड सेंटर शुरू हुए
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां न्यूज़ । प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के तहत शाहाबाद व किशनगंज क्षेत्र के 20 गांवों में सी किड सेंटर संकल्प सोसाइटी ने सीसीआईएल के सहयोग से शुरू किए गए है।संकल्प के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा व सचिव महेश बिंदल ने बताया कि सहरिया जनजाति के बच्चो के लिए प्रधानमंत्री ई विद्या योजना के तहत शाहाबाद में मामोनी,खटका, कस्बानोनेरा,गोयरा,हरिनगर,ढीकवानी, महोदरा,अंजरोड़ा,सूखा सेमली,किशनगंज में भवँरगढ़,हीरापुर,बिलासगढ़, परानिया,घट्टी,हिम्मतगढ़ टापरा(नाहरगढ़),खण्डेला,रामपुर टोंडिया,कर्णपुरा में संकल्प ज्ञान व सूचना प्रसार केंद्रों को शुरू किया गया है।इसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 वी तक के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।इस सेंटर के माध्यम बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर से भी जोड़ा जाएगा।


2 thoughts on “सहरिया जनजाति के बच्चो के 20 सी किड सेंटर शुरू हुएगेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान ,बारां न्यूज़”
Comments are closed.