कुशया विद्यालय में हुई चोरी (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

कुशया विद्यालय में हुई चोरी (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)
सीसवाली।सीसवाली उप तहसील के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशया से अज्ञात चोर सामान चुराकर ले गए।प्रधानाध्यापक ने लिखित में थानाधिकारी सीसवाली को पत्र देकर अवगत करवाया कि अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय विद्यालय का ताला तोड़कर उसमे रखा पोषाहार, गेस सिलेंडर, आटा टँकी स्टील, स्पोर्ट्स किट,प्रधानाध्यापक कक्ष की अलमारी का भी ताला तोड़कर अक्षय पेटिका रुपए पैसे तथा अन्य छोटे सामान चुराकर ले गए।विद्यालय स्टाफ पहुंचने पर एसएमसी अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, वार्ड मेंबर एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।विद्यालय के अंदर ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!