पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सभी जिलों आए पत्रकारों ने जयपुर विधान सभा भवन का घेराव ,फ़िरोज़ खान न्यूज़
जयपुर।आईएफडब्ल्यू जे प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर के आवाह्न पर आज बारां जिला अध्यक्ष फिरोज़ खान के नेतृव मे बारां IFWJ टीम के साथ जयपुर पहुंचकर पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जयपुर विधान सभा का घेराव किया। और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से कानून को लेकर मांग की उन्होंने बताया की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पत्रकारों को केवल लॉली पॉप दिया गया पत्रकार सुरक्षा कानून को तो सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया आज भी जब प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को ज्ञापन दिया तो कोई सरकार की ओर उचित प्रतिवेदन नहीं मिला तो जयपुर की बाहर सड़को पर बैठकर राजस्थान से सभी जिलों से आए पत्रकार प्रदर्शन करने को उतारू हो गई और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जब तक सरकार का कोई भी मंत्री धरना स्थल पर नहीं आयेगा उनकी बात नही सुनेगा हमारे साथ सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जायेगा तब हम सड़क से धरने नहीं उठेंगे बारां जिले से जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया, राजेन्द्र नामा, लाइक भाई, मनोज शर्मा, महावीर मूंडली, समाज सेवी बंटी मेवाती, फरदीन खान, के साथ प्रदर्शन शामिल रहे।