खोड़ावदा स्कूल में नो बेग डे पर आयोजित हुआ सड़क जागरूकता अभियान
वाहन सावधानी से चलाकर बचा सकते है अनमोल जीवन
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार “नो बेग डे” कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडावदा मे प्रधानाचार्य छीतर लाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम का विषय था जीवन अनमोल हैकार्यक्रम में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल रामाधन ने सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी।उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, मोटर साइकिल चलाते हमेशा हैलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन धीरे चलाने आदि सहित यातायात सम्बंधी नियमों की जानकारी दी। साथ ही पोक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच सहित आई पी सी की विभिन्न धाराओं के बारे में बताया।
व्याख्याता तेजकरण सुमन ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नो बेग डे बच्चों को तनाव मुक्त रहने के बनाया गया कार्यक्रम है, इसके तहत सप्ताह के प्रति शनिवार को कक्षा स्तर के अनुसार अलग अलग विषयों आधारित गतिविधियां आयोजित की जाती है।प्रधानाचार्य छीतर लाल मीना कहा कि जीवन अनमोल है अतः हमे सडक पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अशोक महावर ने किया। अवसर पर ट्रैफिक कांस्टेबल राकेश मीना विपिन जैन, किशन गोपाल मीना, कुंजबिहारी नागर,कमल शर्मा, शबनम बानो, शिमला कुमारी, शमीम बानो, सुशीला गौतम,मंजू राठौर,अनुसूया मीना,रेखा शर्मा सहित समस्त विद्यालय एवं केजीबीवी स्टाफ़ उपस्थित रहा।
relax music
deep sleep
indianpharmacy com http://indiaph24.store/# Online medicine order
online shopping pharmacy india
Good article and right to the point. I am not sure if this is in fact the best place to ask but do you folks
have any ideea where to employ some professional writers?
Thanks in advance 🙂 Lista escape roomów