इटावा ने रोका गत चैंपियन सुल्तानपुर का विजयी रथ

Sufi Ki Kalam Se

इटावा ने रोका गत चैंपियन सुल्तानपुर का विजयी रथ
ग्वालियर के ऋषि की धुंआधार पारी के सामने बेबस नजर आए गैंदबाज
बड़ौद और अंता ने जीते एकतरफ़ा मैच

क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन दूसरे राउंड के मैच शुरू हुए जिनमे अंता, इटावा और बडौद ने मेच जीते। कस्बे के महासतियो के बाग मे चल रही 17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवे दिन जो तीन मैच हुए उनका परिणाम इस प्रकार हैं।
आज का पहला मैच अंता स्पोर्ट्स और सारोला इलेवन के बीच खेला गया। सारोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 4 विकेट पर 107 रन बनाए जिसके जवाब में अंता स्पोर्ट्स ने 7.5 ओवर मे 3 विकेट खोकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अहमद 45 रन रहें।


दूसरा हाईवोल्टेज मैच गत चैम्पियन पठान क्लब सुल्तानपुर और महाकाल क्लब इटावा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 9 विकेट पर 105 रन बनाए जिसके जवाब मे इटावा टीम ने 9 वे ओवर मे 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज करते हुए पठान क्लब सुल्तानपुर का विजयी रथ रोक कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इटावा की और से ग्वालियर निवासी ऋषि ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते 74 रन बनाए जिसमें 8 छक्कें शामिल हैं। ऋषि के अलावा विनोद ने अपने ओवर में 3 विकेट लेकर प्रतियोगिता की पहली हेट्रीक अपने नाम की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋषि रहे।
तीसरा मैच आदर्श क्लब बडौद और गोल्डन क्लब कंवरपुरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बडौद टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 5 विकेट पर 169 रन बनाए जिसके जवाब मे कंवरपुरा टीम निर्धारित 12 ओवर मे मात्र 121 रन ही बना सकी और इस प्रकार यह मैच बड़ोद ने जीत लिया। इस मैच के
मैन ऑफ द मैच जितेंद्र रहे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर 25 गेंदों पर 61 रन बनाए।

17 वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राधेश्याम नागर, अब्दुल सलाम जनरल रेफरी और प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता छठवें दिन की प्रतियोगिता के
अतिथि के रूप में लालचंद मीना,रमजानी अंसारी,गिरिराज जन्नत वार्ड पंच,लितेश गुजरानीया, रफ़ीक़ भाटी वार्ड पंच ,मेहबूब खान, नजीरुद्दीन अंसारी, मनीष यादव, रामचरण मीना, कौशल नागर , माणक चंद मीना, गफूर जी अंसारी सदर, इनायत हूसैन सेक्रेटरी, निसार काज़ी, कलाम भाई, नूर मोहम्मद, लालचंद वर्मा अध्यापक , कालू पठान, बंटी, मोनू सोनी रहे।सभी अतिथियों के स्वागत के साथ मैच की शुरूआत हुई।
आज के मैच का आंखों देखा हाल चंद्रप्रकाश सुमन ,मुकेश गोचर ने सुनाया । निर्णायक दल के रूप में निरंजन मीना, दिनेश मीना, अशोक शर्मा, यूसुफ खान, महेन्द्र प्रताप नागर, बाउंसर के रूप में धर्मराज मीना रहे। स्कोरिंग का भार प्रदीप मीना ,जगदीश मीना ,फैज़ल खान ,सोहैल खान ने निभाया तथा मैदान व्यवस्था सत्येंद्र भाया, गोलू राठौर,रितिक सिंघल , मुकुट गुंजल, विशाल सुमन , दीपू राठौर, आशु गोचर ,कालू कुरेशी,शानू कुरेशी,शेरू मंसूरी, सुनील भांड ,सैफू सैफ अली खान प्रमुख रहे।


कल होने वाले मैच :-

  1. पहला मैच – हनी स्पोर्ट्स मांगरोल और बजरंग क्लब सुल्तानपुर प्रातः 9:00 बजे
  2. दूसरा मैच – यंग स्टार सीसवाली बनाम भूनेंन 11:30 बजे
  3. तीसरा मैच – प्रिंस क्लब सीसवाली बनाम पलायथा स्पोर्ट्स दोपहर 2:00 बजे

Sufi Ki Kalam Se

14 thoughts on “इटावा ने रोका गत चैंपियन सुल्तानपुर का विजयी रथ

  1. Pingback: see this website
  2. Pingback: steenslagfolie
  3. Pingback: chat rooms
  4. Pingback: slot99

Comments are closed.

error: Content is protected !!