पुष्पांजलि समारोह का हुआ आयोजन (खोड़ावदा इटावा न्यूज़)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय खोड़ावदा के परिसर में कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन केजीबीवी नोडल प्रधानाचार्य छीतर लाल मीना की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक बालिका शिक्षा प्रभारी हरि प्रकाश मीना रहे। उन्होंने कस्तूरबा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश को स्वतंत्रता दिलवाने में उन्होंने महात्मा गाँधी का साथ किस प्रकार किया।प्रधानाचार्य छीतर लाल मीना ने छात्राओं को कस्तूरबा गाँधी के जीवन से जुड़े प्रेरणा प्रसंग सुना कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने के बारे में बताया। साथ ही वरिष्ठ अध्यापक देवराज मीना और शारीरिक शिक्षक कमल शर्मा के सानिध्य मे रंगोली, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। छात्राओं के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना एवं रामधुन का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक महावर ने किया।इस अवसर पर किशनगोपाल मीना,गोरधन लाल प्रजापत, विपिन जैन,दीपक मीना, शमीम बानो, शिमला कुमारी,सुशीला गौत्तम,शबनम बानो,केजीबीवी सचिव सुषमा अहारी,अनुसूइया मीना, मंजू राठौर सहित समस्त विद्यालय एवं केजीबीवी स्टाफ उपस्थित रहा।
17 thoughts on “पुष्पांजलि समारोह का हुआ आयोजन (खोड़ावदा इटावा न्यूज़)”
Comments are closed.