अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए प्रताप नगर में 5600 वर्ग मीटर भूमि देगा आवासन मंडल (जयपुर)युवा नेता रशीद खान माहीगीर ने जताया आभार

Sufi Ki Kalam Se

अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए प्रताप नगर में 5600 वर्ग मीटर भूमि देगा आवासन मंडल (जयपुर)
युवा नेता रशीद खान माहीगीर ने जताया आभार
जयपुर।
अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए हाउसिंग बोर्ड ने प्रतापनगर में जमीन का आवंटन किया है। यूडीएचमंत्री शांति धारीवाल से विधायक अमीन कागजी के नेतृत्व में छात्रावास कमेटी के प्रतिनिधि मंडल मिला और निशुल्क जमीन देने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा को निःशुल्क आवंटन के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जल्द ही आवंटन पत्र सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर गए प्रतिनिधिमंडल ने छात्रावास के भवन निर्माण का कार्य राजस्थान आवासन मंडल द्वारा करवाये जाने की मांग की है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि यदि अल्पसंख्यक विभाग मंडल को निर्धारित राशि स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजता है तो निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा। आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया मंत्री की स्वीकृति मिलते ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए प्रताप नगर सेक्टर-3 विस्तार स्थित 5 हजार वर्ग मीटर भूमि निशुल्क आवंटन किया जाएगा।
युवा ने नेता उठाई थी आवाज़: अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के निरस्तीकरण के बाद बीते काफी दिनों से युवा नेता रशीद खान माहीगीर संघर्षरत थे। माहीगीर ने बताया कि बगरु विधानसभा में हॉस्टल की ज़मीन निरस्त होने के बाद दूसरी जगह हॉस्टल की ज़मीन आवंटन होने से पहले वह विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, दर्जनों मुस्लिम पार्षद और दर्जनों मुस्लिम तंजीमों को ज्ञापन देकर मिलते रहे और अन्य जगह छात्रावास के आवंटन के लिए भूमि की मांग करते रहे। हमने धरने के लिए स्वीकृति भी मांगी थी हालांकि वह नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष रंग लाया परिणामस्वरूप प्रताप नगर में हॉस्टल की ज़मीन का आवंटन किया गया है यह हमारा अंतिम पड़ाव नहीं है हॉस्टल के निर्माण होने तक हम प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर रशीद खान ने मुख्यमंत्री सहित विधायक रफीक खान, मंत्री शांति धारीवाल, विधायका अमीन कागजी का आभार जताया है। अल्पसंख्यक हॉस्टल के आवंटन होने की सूचना मिलते ही रशीद खान के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर के आमागढ़ चौराहे पर जमकर आतिशबाजी भी की।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए प्रताप नगर में 5600 वर्ग मीटर भूमि देगा आवासन मंडल (जयपुर)युवा नेता रशीद खान माहीगीर ने जताया आभार

  1. Pingback: FB URL Shortener

Comments are closed.

error: Content is protected !!