जिला प्रमुख आपके द्वार’’
ग्राम पंचायत सीसवाली में शिविर सम्पन्न

Sufi Ki Kalam Se

‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’
ग्राम पंचायत सीसवाली में शिविर सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा ग्राम पंचायत सीसवाली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में षिविर में जनसुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई शिविर में 78 नये जॉबकार्ड, 34 पीपीओ पेंशन, दो व्हीलचेयर, 8 ट्राई साइकिल, 2 कान की मशीन, शिविर में सीईओ कृष्णा शुक्ला जिला परिषद बारां,तहसीलदार रश्मि शर्मा मांगरोल, प्रधान चंद्रकांता मीणा, सरपंच एम इदरीस खान, नायब तहसीलदार पृथ्वीराज सिंह, विकास अधिकारी मांगरोल महेश गर्ग,अधिशासी अभियंता अशोक सनाढ्य सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां, सहायक अभियंता जेपी नागर व कनिष्ट अभियंता हेमंत सैनी तथा आनन्द ओझा,पशुपालन विभाग से डॉ राम सिंह तोमर, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, युवा नेता हरीश खंडेलवाल,बंटी शर्मा, वार्ड पंच रफीक भाटी, प्रभात गौतम, कानूनगो बंसीलाल मीना,हल्का पटवारी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक रविकांत मीणा व केशरीलाल मीणा उपस्थित थे। आदर्श ग्राम पंचायत सरपंच एम इदरीस खान ने कस्बे में निम्न विकास कार्यो को स्वीकृत करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। सीसवाली को नगरपालिका, नाला निर्माण, मनरेगा के तहत खेतो में जाने के लिए ग्रेवल सड़क, पेयजल टंकियां,1200 बीघा चारागाह भूमि के तार फेसिंग, प्रधानमंत्री आवास,सुरक्षा दीवार निVर्माण खाड़ी नदी की पुलिया से कल्या का बाग व खरदरा महादेव नदी के दोनों साइड पर निर्माण कार्य स्वीकृत करने की मांग रखी। जिला प्रमुख उर्मिला जैन का सरपंच एम इदरीस खान व समस्त वार्ड पंच द्वारा स्वागत किया गया।


Sufi Ki Kalam Se

19 thoughts on “जिला प्रमुख आपके द्वार’’
ग्राम पंचायत सीसवाली में शिविर सम्पन्न

  1. Pingback: 토렌트 다운
  2. Pingback: ks pod
  3. Pingback: gangsta mafia rap
  4. Pingback: buy MDMA online
  5. Pingback: bossa
  6. Pingback: this
  7. Pingback: essentials
  8. Pingback: Volnewmer
  9. Pingback: Kubet Thailand
  10. Pingback: 789bet

Comments are closed.

error: Content is protected !!