आज महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वी जयंती के उपलक्ष में सीसवाली माली समाज के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले प्रांगण में समाज के बंधुओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर हार चढ़ा कर व पुष्प अर्पित कर कर उन्हें याद किया गया व उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर समाज के जगदीश पंवार, रामगोपाल सुमन ,मोहन सुमन ,छोटू लाल सुमन ,कुलदीप हिंडोलिया, घनश्याम सुमन, राजेंद्र सुमन ,महावीर सुमन, किशन मुरारी ,पप्पू सुमन, महेंद्र सुमन, हेमंत मिस्त्री, विष्णु सुमन, किशन सुमन, ग्यारसी लाल, संदीप सुमन, विजेंद्र सुमन इत्यादि समाज बंधू मौजूद रहे।
6 thoughts on “महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वी जयंती मनाई (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.