शिवा कोहली की विस्फोटक पारी से फिर टूटी मागंरोल की उम्मीद
इटावा के सामने एनकाउंटर की शर्मनाक हार
प्रतियोगिता में सीसवाली की आखिरी उम्मीद बची यंग स्टार क्लब
हाई स्कोरिंग मैचो और लाजवाब प्रदर्शन के बीच यंग स्टार सीसवाली, महांकाल इटावा और बडौद ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
सीसवाली 01 जनवरी
सीसवाली कस्बे के महासतियो के बाग मे चल रही 17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में एक से बढ़कर एक मैच हो रहे है ।दर्शको का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शको से स्टेडियम लगभग खचाखच भरा हुआ रहता है।
आज का पहला मुकाबला यंग स्टार सीसवाली और मागंरोल के बीच खेला गया। मागंरोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार ने आखिरी ओवर में इस रोमांचक मैच को 4 विकेट से जीत लिया। शिवा कोहली ने नाबाद 87 रन बनाकर आखिरी ओवर में मागंरोल से यह मैच छीन लिया। शिवा कोहली के नाबाद 87 रन और 2 विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच एनकाउंटर क्लब सीसवाली और महाकाल क्लब इटावा के बीच खेला गया जिसमें इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्वालियर के ऋषि ने धुंआधार 81 रन की पारी खेली । जवाब में सीसवाली की एनकाउंटर क्लब 117 रन पर सिमट गई और इटावा ने यह मैच 52 रन से जीत लिया। इस मैच के
मैन ऑफ द मैच एक बार फिर से ग्वालियर के ऋषि को चुना गया जिन्होंने शानदार 81 रन बनाए।
तीसरा आखिरी मैच आदर्श क्लब बडौद और पलायथा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया । पलायथा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 113 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बडौद की टीम ने 4 विकेट खोकर 9.3 ओवर में 116 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया। इस तरह बडौद सेमीफाइनल में पहुँचने वाली आखरी टीम बनी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीतू रहे।
17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राधेश्याम नागर,अब्दुल सलाम जनरल रेफरी, प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया की कल 2 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। दोनो सेमीफाइनल मुकाबले 15-15 ओवर के होंगे।
17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के मुख्य
अतिथि के रूप मे नजरू भाई मिस्त्री,सजाउद्दीन अंसारी,बंटी नागरा,आरिफ भाई, मेहन्द्र नवलपुरा, प्रीतम सिंह, राजमल सिंघल, लोकेश बैरवा उपसरपंच, गिरिराज गौतम, प्रभात गौतम, रफ़ीक़ भाटी, नजीरुद्दीन अंसारी, सूरजमल बैरवा वार्ड पंच , हरिराम गोया रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कर मैच की शुरूआत की गई । मोनू बना कैंपर की तरफ से पूरी प्रतियोगिता के दौरान पेयजल की निः शुल्क व्यवस्था की गई।
आज के मैच का आंखों देखा हाल इनायत हुसैन ,मुकेश गोचर,मेहबूब खान ने सुनाया ।मैच का पूरे विश्व मे सीधा प्रसारण गप्पी अंसारी के द्वारा किया गया जिसपर करीबन 10 हज़ार लोगो ने लाइव देखा । मैच को लाइव sadalahamd facebook id से देखा जा सकता है। निर्णायक दल के रूप में मोनू मोरवाल,निरंजन मीना ,दिनेश मीना, अशोक शर्मा,यूसुफ खान,महेन्द्र प्रताप नागर,बाउंसर के रूप में धर्मराज मीना,स्कोरिंग का भार प्रदीप मीना (PET),जगदीश मीना ,फैज़ल खान ,सोहैल अंसारी ने निभाया ।तथा मैदान व्यवस्था सत्येंद्र भाया,मनन मीना गोलू राठौर,रितिक सिंघल ,मुकुट गुंजल,विशाल सुमन ,दीपू राठौर,आशु गोचर ,कालू कुरेशी,शानू कुरेशी,शेरू मंसूरी,सैफू सैफ अली खान प्रमुख रहे।
प्रतियोगिता में कल होने वाले सेमिफाइनल मैच –
- पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंता स्पोर्ट्स बनाम आदर्श क्लब बडौद प्रातः 10:00 बजे
- .दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला – यंग स्टार क्लब सीसवाली बनाम महांकाल क्लब इटावा 1:00 बजे
10 thoughts on “शिवा कोहली की विस्फोटक पारी से फिर टूटी मागंरोल की उम्मीद”
Comments are closed.