खोडावदा, इटावा विद्यालय का हुआ ब्लॉक स्तरीय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयन
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में इटावा ब्लाँक से सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार हैतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडावदा का चयन हुआ है।कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजकरण सुमन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष सर्वश्रेष्ठ राजकीय विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का चयन किया जाता है। जिसका आधार बोर्ड परीक्षा परिणाम, गुणात्मक परीक्षा परिणाम, विद्यालय सौंदर्यीकरण, नामांकन वृद्धि, सामुदायिक सहभागिता,कोविड – 19 के दौरान शिक्षकों की ऑनलाइन गतिविधिया, शौचालय, पेयजल सहित वर्षभर आयोजित की जाने वाली गतिविधियां है।इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालय विकास हैतु 10,000 रुपये की पुरुस्कार स्वरूप दी जाती है।ब्लॉक स्तर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के लिए चयन होने पर विद्यालय स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अशोक कुमार महावर,गोरधन लाल प्रजापत,विपिन जैन,किशन गोपाल मीना, शबनमबानो,शमीम बानो, सुशीला गौतम,कमल शर्मा,शिमला कुमारी, केजीबीवी सचिव उषा वर्मा,रेखा शर्मा,मन्जु राठौर,अनुसुइया मीना सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।
8 thoughts on “खोडावदा, इटावा विद्यालय का हुआ ब्लॉक स्तरीय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयन”
Comments are closed.