किसान आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन दिया
@ कोटा न्यूज
किसान आन्दोलन मोर्चा किसानो के समर्थन में व केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि काले कानून को वापस लिये जाने की मांग को लेकर हाडोती किसान आन्दोलन संयोजक कुंदन चीता, इन्क़्लाब मोर्चा प्रमुख मोहम्मद हुसैन, वेल्फेयर पार्टी ऑफ़ इण्डिया जिला अध्यक्ष आसिफ हुसैन, सरपंच प्रीति झाला, की अगुवाई में संभागीय। आयुक्त कार्यालय का घेराव किया गया एंव ,सम्भागीय आयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से इंकलाब मोर्चा के सम्भगिय अध्यक्ष रियाज अंसारी, जिला अध्यक्ष शकील पठान, उपाध्यक्ष हेमराज, बबलू हुसैन, कांग्रेस प्रवक्ता मंजूर तंवर, पूर्व उपप्रधान रईस खान, रणवीर झाला, शोर माथुर,महिला किसान नेत्री ब्रजेश खींची, भारतीय किसान यूनियन। टिकेट के भीमसिंह कुंतल, गिरिराज गुप्ता, नरेश शर्मा, किसान नेता छोटू लाल मीणा, देवप्रकाश मीना, आरिफ बोकड़ा,सलीम खेड़ली, पृथ्वीराज कुशवाह ,अकरम, विनय सिंह,इंदरसिंह,सुनील राज, शांति बाई, शहीद रजा, रजा खान, आरिफ खान, शहजाद खान, नसीर अहमद, सहित कई किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
43 thoughts on “किसान आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन दिया”
Comments are closed.