राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न ( कोटा न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कक्ष मे गुरुवार को सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव ने जिसमे समिति के सदस्यों डॉ एकता धारीवाल अध्यक्ष अक्षम कल्याण संस्थान कोटा, डॉ अरविन्द सक्सेना सेवानिवृत उपाचार्य उच्च शिक्षा राजस्थान कोटा, डॉ प्रितिमा व्यास पुस्तकालयाध्यक्ष अकलंक महाविधालय कोटा डॉ मनीषा मुदगल हॉस्टल संचालिका मदरहूड होम एवं विनायकम रेजीडेंसी लेण्डमार्क सिटी, प्रिति शर्मा पुस्तकालयाध्यक्ष जवाहर लाल नेहरु शिक्षक प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविधालय ने हिस्सा लिया ।

पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य सचिव डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसमे 8 प्रमुख बिन्दुओं – बाल कक्ष विस्तार एवं पार्किंग हेतु भुमि आवंटन, सम्मेलन कक्ष को साहित्यक गतिविधीयों जेसे पुस्तक विमोचन , काव्य गोष्ठि इत्यादि हेतु शुल्क निर्धारण , पाठको के वाहन हेतु पार्किंग एवं जलपान हेतु केंटीन की व्यवस्था, फाईबर ब्रॉडबेण्ड, पुस्तकालय की आय मे वृद्धि हेतु उपाय के सम्बंध मे सुझाव, स्व: पुस्तक पाठक हेतु सद्स्यता शुल्क निर्धारण, पुस्तकालय सदस्यता हेतु राजपत्रित अधिकारी की गारंटी की जगह धरोहर राशि वाले विकल्प पर चर्चा तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुस्तकालय स्वचालन एवं आर.एफ.आई.डी. सिस्टम लगवाने पर चर्चा की गयी ।

इस बैठक मे भारत संचार निगम लिमिटेड के फाईबर अल्ट्रा (फ्री होट स्टार सब्स्क्रीप्सन) को मंजुरी दी गयी । पाठको के जलपान के लिये लम्बित मांग पर डॉ एकता धारीवाल के सुझाव को मिली मंजुरी उन्होने सुझाया कि 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये के आधार पर मोडुलर केंटीन लगाने की स्वीकृति । बाल कक्ष विस्तार एवं पार्किंग हेतु भुमि आवंटन हेतु मुख्य अभियंता सीएडी को तीव्रता से इस कार्य को करने हेतु दिया निर्देश साथ ही आयुक्त अनुराग भार्गव ने ई रिसोर्सेज (ई-बुक्स एवं ई जर्नल्स ) की उपलब्धता को बढाने पर जौर दिया । पुस्तकालय स्वचालन एवं आर.एफ.आई.डी. सिस्टम लगवाने हेतु स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करवाने हेतु सबंधित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से सम्पर्क करने हेतु दिये गये दिशा निर्देश । पुस्तकालय की सदस्यता से राजपत्रित अधिकारी की गारंटी की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है अब केवल धरोहर राशि के आधार पर ही मिल सकेगी पुस्तकालय सद्स्यता । सम्मेलन कक्ष को साहित्यक गतिविधीयों जेसे पुस्तक विमोचन , काव्य गोष्ठि इत्यादि हेतु देना होगा शुल्क ।


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न ( कोटा न्यूज)

  1. Pingback: Viagra and Cialis
  2. Pingback: read review
  3. Pingback: thailand tattoo

Comments are closed.

error: Content is protected !!