संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने अफ्रीकन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर कीनोट स्पीकर पर वर्चुअली किया संबोधित
लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन सेन्सेटाइजेशन फोरम ऑफ नाइजीरिया (लिसफेन) तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग फेडरल यूनिवर्सिटी डस्टीन-मा,नाइजीरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इफ्ला वॉल ऑफ फेम मे शामिल डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा ने “न्यू नॉर्मल तथा 21वीं सदी में सूचना प्रबंधन विषय” पर अपना की-नोट स्पीच बर्चूअली प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोविड-19 ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान को नवीन अनुभव एवं नई दिशा प्रदान की है , उदाहरण के तौर पर साउथ अफ्रीका में कर्ब-साईड पिकअप सर्विसेज के जरिये दुरस्थ स्थानों पर निवास करने वाले पाठकों को आदान-प्रदान सेवा प्रदान की गई । उल्लेखनीय है कि कर्ब-साईड पिकअप सर्विसेज प्रमुखता फूड सर्विसेज प्रदान करती है जैसे जोमैटो, स्वीगी । इस प्रकार कोविड के दौरान लिये गये निर्णय अब नवाचार के रुप मे प्रतिस्थापित होकर पुस्तकालय जगत मे नये किर्तीमान स्थापित किये जा रहे है इसी प्रकार “शेप मेमोरी एलोय टेक्नोलोजी” ने दृश्टिबाधितों के लिये डॉटबुक लेपटाप लाकर सोशिअल इंक्लुजन तथा समानता की और बढने की पहल की है ।
इस अवसर पर प्रोफेसर डेजी सेलेमटेसला प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस इनफॉरमेशन एंड नॉलेज मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज आफ जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका, प्रोफेसर जकारी मोहम्मद पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग अहमद बेलो विश्वविद्यालय जारिया नाइजीरिया, डॉ हबीबु मोहम्मद अहमद बेलो विश्वविद्यालय जारिया नाइजीरिया, डॉ अहमद यूसुफ चीफ लाइब्रेरियन अब्दुल्लाही मोहम्मद पब्लिक लाइब्रेरी अहमद बेलो विश्वविधालय नाइजीरिया, एलओसी चेयरमैन युसुफ इसाक , डॉ माईकेल इसायु , मिस एलिस जाम्बिया समेत कई सूचना वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विद्वान, एलआईएस शिक्षक,लाइब्रेरियन, सूचना पेशेवर, कंप्यूटर वैज्ञानिक, संचार इंजीनियर्स, आर्किविस्ट, इंजीनियर्स, मास कम्युनिकेटर्स इत्यादि शामिल हुये।
12 thoughts on “संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने अफ्रीकन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर कीनोट स्पीकर पर वर्चुअली किया संबोधित (कोटा न्यूज़)”
Comments are closed.