साहित्य अकादमी की “वेबसाईट एवं ई –लाईब्रेरी” समिति मे डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव सदस्य नामित
कोटा । भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार के अधीन राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव को साहित्य अकादमी उदयपुर की “वेबसाईट एवं ई –लाईब्रेरी” समिति मे डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण ने दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव सार्वजनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे सर्वप्रथम सुचना प्रोधोगिकी मे एम .टेक . डीग्री प्राप्त करने वाले पब्लिक लाईब्रेरीयन है साथ ही इंटर्नेशनल इमर्जींग लाईब्रेरी इनोवेटर्स ऑफ इण्डिया तथा साउथ एशिया मेंटर है ।
12 thoughts on “साहित्य अकादमी की “वेबसाईट एवं ई –लाईब्रेरी” समिति मे डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव सदस्य नामित”
Comments are closed.