मदारपुरा मोहल्ले पीने के पानी की समस्या
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान की खबर
सीसवाली(बारां) 23 फरवरी। सीसवाली कस्बे के वार्ड नंबर 6 (मदार पुरा बस्ती) में कई दिनों से पानी को समस्या को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा । प्रशासन किसी भी तरह से समस्या को सुलझाने के लिए तैयार नहीं है। पीने के पानी के लिए नल सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है। किसी दिन 1घंटा भी आ जाता है ओर कभी आधे घंटे और किसी दिन आता ही नहीं और इस समस्या से सभी महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस बात को लेकर प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।प्रशासन द्वारा सभी को सांत्वना देकर भ्रमित कर दिया जाता है। किसी भी प्रकार से कोई समाधान नहीं हो पाता ओर समस्या वैसी- कि- वैसी ही रह जाती ।
वार्ड में लगभग 10-15 दिनों से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आमजन के रोजमर्रा के कार्यों में कई तरह की बाधाए उत्पन्न होती दिखाई दे रही है । इस कारण आमजन को परेसानी हो रही है। उसके बाद भी जलदाय विभाग खामोश बैठा है। सभी वार्ड वासियों में आक्रोश है।कलावती बाई, केकयी बाई, कांति बाई, पॉर्षी बाई, सांती बाई , सीमा ,मोनिका पोटर ,भरोशी मेहरा, नटी बाई, मनभर बाई, कल्याणी बाई, अनुशिया , अंतिमा आर्य ने इस समस्या का समाधान न होने पर सभी वार्ड वासी प्रदर्शन करेंगे।
– गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान की खबर

19 thoughts on “मदारपुरा मोहल्ले पीने के पानी की समस्या (सीसवाली न्यूज)
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.