माधोपुर गांव में सहरिया बस्ती में पेयजल की किल्लत
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां।रामपुर टोंडिया ग्राम पंचायत के गांव माधोपुर की सहरिया बस्ती में पेयजल किल्लत से सहरिया जनजाति के लोग परेशान हो रहे है।जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने बताया कि रोड़ के सहारे लगी ट्यूबवेल पर भीड़ लगी रहती है।क्योंकि एक ही ट्यूबवेल चालू होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पीने के पानी के लिए मारा मारी चल रही है।लोगो को भीड़ में काफी मशक्कत करने के बाद पीने का पानी मिल पा रहा है।लोगो को लाइन में लगकर पानी भरना पड़ रहा है।गर्मी के चलते इस गांव में हमेशा पानी की दिक्कत रहती है।उसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा सहरिया जनजाति की बस्तियों के लिए पानी का स्थाई समाधान नही किये जाने से इनको बार बार दिक्कत होती है।संगठन की महिलाओं ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है।महिलाओं ने बताया कि गांव में सरकार द्वारा पेयजल योजना के तहत टँकी का निर्माण व घर घर नल कनकेशन दिए है एक हजार रुपए लेकर उसके बाद भी इस योजना का लाभ नही मिल रहा है।जबकि सहरिया जनजाति के सभी उपभोक्ताओं ने नल कनेक्शन भी ले लिए उसके बाद भी पीने का पानी नही मिल रहा है।पूरा गांव रोड़ पर लगी ट्यूबवेल से ही पानी भर रहा है। सरकार द्वारा लाखो रुपये खर्च कर इस योजना को स्थापित किया मगर कुछ ही दिनों में पेयजल योजना बेकार हो गयी।जगह जगह पाइप लाइन फूटी पड़ी हुई है।जिसको ठीक नही किया जा रहा है।
One thought on “माधोपुर गांव में सहरिया बस्ती में पेयजल की किल्लत (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान, बारां न्यूज़)”
Comments are closed.