राजकीय महाविद्यालय मांगरोल में दूसरे दिन भी एनएसयूआई द्धारा सहायता शिविर लगाया

Sufi Ki Kalam Se

राजकीय महाविद्यालय मांगरोल में दूसरे दिन भी एनएसयूआई द्धारा सहायता शिविर लगाया
मांगरोल न्यूज़ । क़स्बे के राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों की मदद हेतु हेल्प डेस्क के माध्यम से शिविर लगाया गया । छात्र नेता मीना कराड़िया ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए यह सहायता शिविर लगाया गया । गोविन्द बैरागी (पुर्व नगर अध्यक्ष Nsui) ने बताया कि गांव से आने वाले स्टूडेंट्स की सहायता के लिए Nsui हर साल शिविर लगाती है, इससे स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होती। सहायता शिविर में निलोफर अंसारी, प्रियंका केवट सतीश जांगीड़ सिद्धांत मीणा निरोत्तम मीणा सुमित बैरवा समीर खान इशांत नागर,आदि मौजूद रहें।


Sufi Ki Kalam Se

195 thoughts on “राजकीय महाविद्यालय मांगरोल में दूसरे दिन भी एनएसयूआई द्धारा सहायता शिविर लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!