आज़मीनए हज का इस्तकबालिया प्रोग्राम सम्पन्न (मांगरोल न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

आज़मीनहज का इस्तकबालिया प्रोग्राम सम्पन्न

मांगरोल। हुसैनी सोसायटी बाँच मांगरोल द्वारा दिनाँक 23.05.23 को इस वर्ष हज-ए-बैतुल्लाह पर जाने वाले आजमीन ए हज का इस्तकबाल दारूलउलूम हुसैनिया मांगरोल में किया गया। हुसैनी सोसायटी के प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इजहार ने बताया कि इस वर्ष माँगरोल से 25 हाजी व हज्जन हज के सफर पर जा रहे है। हुसैनी सोसायटी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज पर जाने वालों का समारोहपूर्वक इस्तकबाल किया।
इस इस्तकबालिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद अशफाक सदस्य राजस्थान हज कमेटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमेन जीमल अहमद सा. ने की। विशिष्ठ अतिथि बारां जिला हज कमेटी के सह संयोजक असगर अली सोहेल, जिला हज कमेटी सदस्य अखलाक अहमद, नगर पालिका उपाध्यक्ष कौसर परवीन, हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले, हाजी रफीक अहमद थे।
कार्यक्रम में मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने किरत, हम्द व नात आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विशिष्ठ अतिथि हाजी मोहम्मद रफीक ने हज के अरकान बताये। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हज कमेटी सदस्य हाजी मो. अशफाक ने हज यात्रा की सावधानियों व हज कमेटी द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष उद्बोधन में पूर्व चेयरमेन जमील अहमद ने हज पर जाने वाले आजमीन को बधाई दी। हज की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। तथा समाज व मुल्क के लिये दुआ करने का निवेदन किया।
इससे पूर्व हुसेनी सोसायटी मांगरोल के संरक्षक गुलजार अध्यक्ष आबिद हुसैन, उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, सचिव रफीक अहमद व रियाजुद्दीन, महामंत्री इकबाल हुसैन, केशियर इमाम अब्दुल हक, मुख्तार अहमद, जाकिर हुसेन, इमाम मो0 रफीक अख्तर हुसैन, जलील अहमद, अब्दुल गनी, मो० अशफाक, यूनुस इंदोरी, सरफराज अहमद, यूसुफ अली, गुलजार मठ वाले, मो0 अकरम, नौशाद अली, वसीम आदि ने अतिथियों व आजमीन ए हज का साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार व पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर रफीक अहमद अंसारी ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

15 thoughts on “आज़मीनए हज का इस्तकबालिया प्रोग्राम सम्पन्न (मांगरोल न्यूज़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!